Bahraich Violence : मृतक रामगोपाल मिश्रा के पिता की चेतावनी- नहीं मिला न्याय तो कर लेंगे आत्मदाह!

admin

Bahraich Violence : मृतक रामगोपाल मिश्रा के पिता की चेतावनी- नहीं मिला न्याय तो कर लेंगे आत्मदाह!

बहराइच : जिले के महाराजगंज में रविवार को हुए दंगा के मामले में सभी 5 आरोपियों की शुक्रवार सुबह सीजेएम के आवास पर पेशी हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे .पांचों आरोपियों को आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.

रेहुआ मंसूर गांव निवासी मृतक राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने पुलिस पर आरोप लगाया है. कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे. वहीं हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है. गौरतलब है कि राम गोपाल मिश्रा की रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान महराजगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कैसे हो गया ये कांड?गांव के लोगो ने बताया है कि हत्या वाले दिन से एक दिन पहले रामगोपाल ने लगभग 250 लोगो के लिए भंडारे का प्रसाद अपने हाथों से बनाया था.गांव के लोगो ने रामगोपाल के स्वभाव को लेकर भी अच्छी राय दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पता नही कैसे ऐसा कांड हो गया.

पुलिस की जांच से परिजन खुश नहींहत्यारोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था जबकि तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में सामने आया कि सरफराज और तालिब के मंसूबे खतरनाक थे. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है लेकिन मृतक रामगोपाल के परिजन खुश नहीं है. पिता कैलाश नाथ ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है. पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ है. ऐसे में अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह परिवार समेत आत्महत्या कर लेंगे.

सीजीएम आवास पर हुई पेशीगांव के लोग रामगोपाल की हत्या को लेकर पुलिस की जांच से असंतुष्टि जाहिर करते हुए फुल एनकाउंटर की बात कह रहे है. वहीं मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पांचों आरोपियों की पेशी शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट में होनी थी इसके लिए न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर आवास पर पेशी करवाई गई.

डिस्क्लेमर: अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Bahraich news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 21:17 IST

Source link