बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर भारी पुलिस बल और तनाव के बीच किया गया. जिले में अब भी तनाव बरकरार है. युवक का परिजनों ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. मृतक राम गोपाल की मां मुन्नी देवी ने कहा, ‘मेरा बेटा मर गया है, हमें न्याय चाहिए.’ इधर, एक नामजद आरोपी को बहराइच पुलिस की हिरासत में लिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच में कैंप कर रहे हैं. रात 11 बजे बहराइच के हालातों और गिरफ्तारी पर अमिताभ यश मीटिंग लेंगे. एसटीएफ के एडिशनल एसपी सत्यसेन यादव, लाल प्रताप, डीके शाही भी बहराइच पहुंच गए हैं. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में एसटीएफ को लगाया गया है.
गौरतलब है कि बहराइच की महसी तहसील के मंसूर गांव में रविवार को भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने छह नामजद और 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हिंसा के दौरान मिश्रा की मौत के बाद पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. अब तक तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. एहतियात के तौर पर महसी तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.
‘जुलूस में लाउड स्पीकर पर क्या बज रहा था’ बहराइच हिंसा पर आया अखिलेश यादव का बयान, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?
बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति बनी रही. लाठियां तथा लोहे की छड़ें लेकर कुछ लोग सड़कों पर घूमते दिखे. कुछ दुकानों और वाहनों में आग भी लगाई गई. सुरक्षा बलों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह जब राम गोपाल का शव रेहुआ मंसूर गांव पहुंचा तो वहां हजारों की भीड़ एकत्र हो गई थी. लोग शव लेकर महसी तहसील पहुंचे और तहसील के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. आसपास के कई गांवों से हजारों की भीड़ वहां जुटी थी.
एडीजी अमिताभ यश ने डारा बहराइच में डेरा एडीजी अमिताभ यश स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश में जुट गए और इस दौरान उनके हाथ में पिस्तौल भी थी. बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि सलमान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसके घर से गोलियां चलाई गईं। घर पर ही वह एक दुकान चलाता है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
Baba Siddique Murder : लॉरेंस बिश्नोई के शूटर गुरमेल सिंह की दादी बोली- ‘हमें अफसोस नहीं होगा अगर पुलिस…’
रविवार को हुई हिंसा की शुरुआत देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर से संगीत बजाने को लेकर विवाद हुआ. रेहुआ मंसूर गांव के राम गोपाल मिश्रा शोभा यात्रा में शामिल थे, तभी उन्हें गोली लग गई. मिश्रा के एक परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। फखरपुर कस्बे और कुछ अन्य जगहों पर शोभा यात्रा रोक दी गई.
मृतक गोपाल के भाई वैभव मिश्रा ने बताया सचमृतक गोपाल के भाई वैभव मिश्रा ने बताया, ‘हम लोग मूर्ति ले जाकर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई. हमारे बड़े भाई ने आगे बढ़कर उन्हें रोकने की कोशिश की. दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की. विवाद बढ़ता गया. इस दौरान 15 से 20 गोलियां चलीं.’
Tags: Bahraich news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 21:58 IST