Bahraich News: महराजगंज में ऐसा क्‍या हुआ जो तनाव के बीच मच गया बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

admin

Bahraich News: महराजगंज में ऐसा क्‍या हुआ जो तनाव के बीच मच गया बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

बहराइच. महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्‍बे में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प में राम गोपाल मिश्रा (22) नाम के लड़के की मौत के बाद बवाल मच गया है. यहां जुलूस पर पत्‍थरबाजी और फायरिंग के बाद से कोहराम था और अब घटना स्थल पर आगजनी हुई है.  कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और बाजार क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है. डीआईजी रेंज देवीपाटन अमरेंद्र प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. गोरखपुर जोन से छह पुलिस अफसरों को बहराइच पहुंचने का आदेश दिया गया है.

एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. केएस प्रताप कुमार भी बहराइच रवाना हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ गुस्‍साए लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया है. बहराइच बाराबंकी नेशनल हाईवे पर आवागमन ठप है. वहीं पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए लोगों को खदेड़ा है. ऐसी खबरें हैं कि एक अन्‍य व्‍यक्ति को भी गोली लगी है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इनमें सुधाकर तिवारी (22), दिव्यांग सत्यवान (42), अखिलेश बाजपेई (52) भी हिंसा में घायल हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: देशभर में रावण जल रहा था, हरियाणा के इस गांव में जलीं एक ही परिवार की 8 चिताएँ, विदाई देने उमड़ा सैलाब

पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन रोका गया, मृतक के परिजनों ने की ये मांगइधर, पूरे इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन रुक गया है. गोलीकांड में मृतक के परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं. जिले में जगह-जगह दुर्गा माँ की प्रतिमाएं सड़कों पर खड़ी हैं. सड़कों पर दुर्गा मां की प्रतिमा होने के कारण बहराइच बाराबंकी नेशनल हाईवे पर आवागमन ठप हो गया है.

ये भी पढ़ें: Meerut News: 166 सालों से नहीं मनाते दशहरा, इस दिन यहां रहता है मातम, भावुक कर देगी ये खबर

डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, पहले पत्‍थर और फिर फा‍यरिंग हुईऐसा बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और देखते-देखते पत्‍थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष ने फायरिंग की जिसकी गोली से राम गोपाल मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए और उन्‍हें तुरंत इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए और उन्‍होंने हमलावरों को अरेस्‍ट करने की मांग कर डाली.
Tags: Bahraich news, Barabanki News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 21:30 IST

Source link