Bahraich News: कल भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा संभव, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

admin

Bahraich News: कल भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा संभव, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

बहराइच. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को जनपद बहराइच में एक दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच के महसी इलाके में भेड़िया प्रवभावित क्षेत्र सिसैय्या चूणामणि गाँव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे भेड़िये के हमले में मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सिसैय्या चूणामणि गाँव पहुचेंगे और यहाँ 1 घंटा रहेंगे. इसके बाद दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवारों और परिजनों से भेंट करेंगे. इसके साथ ही ऑपरेशन भेड़िये को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे. सीएम जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. दरअसल जनपद बहराइच में पिछले 4 मार्च से आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है. अब 200 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन वन विभाग उस भेड़िये को पकड़ने में नाकाम है जो भेड़िया लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Aligarh News: किडनैपिंग का गजब मामला, पुलिस ने 4 घंटे में कर दिया खुलासा, हैरान हैं लोग

बहराइच की तीन तहसीलों में बाढ़, घरों की छतों पर जमे है लोगबहराइच में इस समय एक तो भेड़िया दूसरी तरफ नेपाल में हो रही दो दिनों से बरसात से बहराइच में बहने वाली नदी उफनाई है जिसमें बहराइच की तीन तहसीलों में बाढ़ की स्थिति है. सबसे ज्यादा बुरे हालात मोतीपुर तहसील के गाँवो के हैं. यहाँ गाँव में नावें चल रही हैं. लोग घर के छतों पर अपना आशियाना बनाये हैं.

भेड़िया लगातार हमले कर रहा, 110 गांवों में आतंकवहीं भेड़िये की बात करें तो भेड़िया लगातार हमले कर रहा है. भेड़िये के हमले में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी हैं. 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. भेड़िया की वजह से महसी के 92 और शिवपुर इलाके के 18 गाँव कुल 110 गाँवों में रोस्टर वाइज कर्मचरियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. कर्मचारी गाँव में पहुंचकर संदेश दे रहे हैं कि घर के अंदर सोएं, सावधान रहें. इधर, मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 5-5 लाख की सहायता राशि दी जा चुकी है जबकि 5400 रुपये हर घायल व्‍यक्ति के खाते में भेजा गया है.
Tags: Bahraich news, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, UP newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 22:36 IST

Source link