Bahraich News: बहराइच में जारी है वन्य जीव और मानव संघर्ष, भेड़िए के बाद तेंदुए का आतंक, हमले में किसान की मौत

admin

Bahraich News: बहराइच में जारी है वन्य जीव और मानव संघर्ष, भेड़िए के बाद तेंदुए का आतंक, हमले में किसान की मौत

हाइलाइट्सबहराइच में आदमखोर भेड़ियों के बाद अब तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा हैत्नधुए के हमले में एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बहराइच. उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में वन्य जीव मानव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आदमखोर भेड़ियों के बाद अब तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. रविवार को खेत मे काम कर रहे 40 वर्षीय  किसान पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. तेंदुए के हमले में किसान की मौत हो गई. घटना मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर बेझा गांव का है.

धर्मपुर बेझा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय कंधई अपने खेत में फसल की रखवाली करने के लिए गए थे.  उसी दौरान जंगल से मैदानी इलाके में पहुंचे तेंदुए ने हमला बोल दिया, जिसमें कंधई की मौत हो गई.  कंधई जब घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ढूढना शुरू किया. परिजन जब खेत पहुंचे तो कंधई का शव लहूलुहान अवस्था में देखा।  कंधई की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों ने उठाए सवालवहीं ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर जंगली जानवरों के हमले हुआ करते हैं, लेकिन वन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी ध्यान भी नहीं देता। आज भी घटना हो जाने के बाद घंटों तक कोई वनाधिकारी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है.

आपको बता दें कि कतरनिया घाट वन्य जीव क्षेत्र में ये घटना हुई है. जंगल के आसपास के इलाकों में पहले से हमले होते रहे है. जंगल से सटे इलाको में किसानों की गन्ने की खेती की वजह से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. इसलिए वन विभाग जंगल से सटे किसानों से छोटी फसल उगाने की अपील करते है.  वन विभाग हमेशा अपील करता है कि जंगल के किनारे वाले गांव के लोग सतर्क रहें. शाम या रात में बाहर न निकले.
Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 06:51 IST

Source link