रिपोर्ट : अखिलेश कुमार
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच से 11 मार्च को 2 नाबालिग लड़कियों को किडनैप करना वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी तेलंगाना के कोथापल्ली जिले से हुई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मुलजिमों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
यह मामला बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र के जिगनिया गांव का है. यहां से 11 मार्च को इम्तियाज और छोटकउ उर्फ वसीम ने दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया था. जिसकी जानकारी परिजन और पुलिस को पीड़ित लड़कियों की तीसरी और सबसे छोटी बहन ने दी थी.
शौच के लिए निकली थीं
11 मार्च को तीनों बहनें शौच के लिए घर से बाहर गई थीं कि लौटते समय आरोपी इम्तियाज और छोटकउ ने दो बहनों को फिल्मी स्टाइल में उठा लिया था और तीसरी बहन को धमकी देते हुए कहा था कि यदि किसी को बताया तो दोनों बहनों को जान से मार देंगे. हालांकि जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस-प्रशासन ने मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण गांव में तनाव का माहौल न बनें इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था. साथ ही पूरे मामले को लेकर जिले के कप्तान प्रशांत वर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था.
15-15 हजार का इनाम
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12 मार्च को IPC की धारा 364 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू की थी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मामले के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया था और दोनों अपहरणकर्ताओं पर 15-15 हजार का इनाम भी रखा था.
कोर्ट में पेश करेगी बहराइच पुलिस
बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनों नाबालिग किशोरियों को छुड़ा लिया गया है. अपहरणकर्ता इम्तियाज और छोटकउ दोनों लड़कियों को लेकर तेलंगाना राज्य गए थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पहले तेलंगाना में मजदूरी करते थे, इसलिए वहां के बारे में दोनों को जानकारी थी. हालांकि पुलिस ने अपहरण करने की वजह साफ नहीं की है. बहराइच पुलिस चारों को बहराइच लाई है. किशोरियों को बयान के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. वहीं दोनों अपहरणकर्ताओं को रानीपुर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bahraich news, Crime against women, Crime in upFIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 21:31 IST
Source link