Bahraich basant lal voice artist makes sounds of animals and more sa

admin

Bahraich basant lal voice artist makes sounds of animals and more sa

बहराइच: वैसे तो अपने भारत देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन तरह-तरह की आवाज़ निकालने का हुनर बहुत ही कम लोगों को आता है. ऐसे ही एक शख्स जिले बहराइच में रहते हैं, जिनके पास तरह-तरह की आवाज़ निकालने का हुनर है. कभी ये बकरी बनकर लोगों को हंसाते हैं, तो पल भर में ये कुत्ते जैसी आवाज सुनाते हैं. देखते ही देखते नेवले की आवाज निकालते हैं. इसी तरह यह पूरे 10 से 11 तरीके की आवाज़ें बड़े आराम से निकाल देते हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे.

कैसे आया आवाज निकालने का हुनरबसंत लाल जी जब 6 माह के थे, तो पिता का देहांत हो गया. और परवरिश मां ने की. बसंत लाल जी का जब स्कूल में दाखिला कराया गया, तो पढ़ने-लिखने में इनकी कोई रुचि नहीं थी. स्कूल छोड़कर दोस्तों के साथ इधर-उधर घुमा करते थे. और अगर स्कूल जाते भी थे, तो स्कूल में लगे हुए टेबल को बजाया करते थे. फिर धीरे-धीरे इन्होंने आवाज़ निकालना शुरू किया, जिस आवाज़ को लोगों ने सुनने के बाद बहुत तारीफ की. इसी तरह धीरे-धीरे इनका आवाज निकालने का हुनर आ गया. फिर अपनी पहचान इन्होंने इसी हुनर से बनाई.

बहराइच की स्पेशल नानखटाई: मुंह में रखते ही घुलने वाला बिस्किट, स्वाद ऐसा जो हर किसी को भाता है!

राजनीतिक गीत भी गाते हैं बसंत लाल जीबसंत लाल जी ने बताया है कि वैसे तो अपनी आवाज़ से ये कई जिले के लोगों को दीवाना बना चुके हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इनको गीत गाने के लिए बुलाया जाता है. इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक गीत भी बनाया है, जिसके चलते जिले में काफी चर्चा में रहे हैं.

हुनर को लेकर मिली इज्जत लेकिन नहीं मिला मुकामबसंत लाल जी ने बताया है कि आवाज और गीत को सुनने के बाद तो लोग खूब तारीफ किया करते थे, लेकिन जब बारी इनाम देने की आती थी, तो कोई भी आगे नहीं आता था. इनाम के नाम पर बस 100 से 200 रुपए ही मिला करते थे. इसलिए इन्होंने धीरे-धीरे कार्यक्रम में जाना भी कम कर दिया. अब अपने घर की जीविका चने और कपड़े के व्यापार करके पूरी कर रहे हैं.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 18:07 IST

Source link