बागपत में हुई अनोखी विदाई, दूल्‍हा-दुल्‍हन को देखने बेकाबू हुई भीड़, पुलिस के छूटे पसीने

admin

बागपत में हुई अनोखी विदाई, दूल्‍हा-दुल्‍हन को देखने बेकाबू हुई भीड़, पुलिस के छूटे पसीने

बागपत. गाजियाबाद से दूध कारोबारी दूल्हा हेलीकॉप्टर में बारात लेकर मवीकलां गांव पहुंचा और नर्सिंग पढ़ी दुल्हन से धूमधाम से शादी हुई. इसके बाद दुल्‍हन की विदाई भी हेलीकॉप्टर से ही हुई. दुल्‍हन और खास तौर पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग मवीकलां पहुंचे और वहां बड़ी भीड़ लग गई. हालांकि दोनों पक्षों ने हेलीकॉप्‍टर के लिए प्रशासनिक अनुमति ली थी और सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. लेकिन गांव वालों ने भी गजब भीड़ लगाई और हेलीकॉप्‍टर के साथ जमकर फोटो खिंचवाए.

आपको बता दें कि बागपत कोतवाली के मवीकलां गांव निवासी श्याम सिंह की बेटी प्रतिभा नर्सिंग का कोर्स का दिल्ली में नौकरी कर रही है. प्रतिभा का रिश्ता स्वजन ने गाजियाबाद के लोनी में इंद्रापुरी निवासी दूध व्यापारी वीरेंद्र पुत्र अमर सिंह के साथ तय किया था. वीरेंद्र हेलीकॉप्टर से बारात लेकर मवीकलां गांव पहुंचा. परिजनों ने शादी के बाद दुल्हन प्रतिभा की विदाई धूमधाम से की. दूल्हा वीरेंद्र अपनी पत्नी को उसकी ससुराल कार नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में ले गया.

ये भी पढ़ें: बच्‍चों की शादी से पहले…, समधी और समधिन में हो गया गजब का प्‍यार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

जनता इंटर कालेज के मैदान पर उतरा हेलीकॉप्‍टर, देखने पहुंचे ग्रामीणविदाई से कुछ समय पूर्व जब हेलीकॉप्टर जनता इंटर कालेज के मैदान पर उतरा तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. प्रतिभा की हेलीकॉप्टर में ससुराल जाने के लिए विदाई देखने के लिए , ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान काफी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. प्रधान दीपक कुमार का कहना है कि हेलीकॉप्टर से विदाई के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी. प्रधान ने बताया कि प्रतिभा उसकी भतीजी है और हेलीकॉप्टर से बारात आई थी और उसी में दुल्हन की विदाई की गई.

ये भी पढ़ें: नोटों को बिछाकर मुनीम करता था वीडियो कॉल, शेखावटी गैंग ने फंसाया हनी ट्रैप में, फिर जो हुआ…

प्रशासन और पुलिस का रहा पूरा सहयोग, हमने सारी अनुमति लीं थीं प्रधान दीपक कुमार ने कहा कि हमारे गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि दुल्‍हन की विदाई हेलीकॉप्‍टर से हुई हो. गांव वालों ने आसमान में ही हेलीकॉप्‍टर देखा था. दूल्‍हे के परिवार ने पहले ही बता दिया था कि बारात और विदाई हेलीकॉप्‍टर से होगी. इसको ध्‍यान में रखते हुए शादी के पहले से ही सारी अनुमतियां ले लीं थीं और पुलिस बल मौजूद रहा. तमाम अफसर और पुलिस के लोग शादी में मौजूद रहे.
Tags: Baghpat, Baghpat news, Unique wedding, UP police, Wedding Ceremony, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 17:25 IST

Source link