बागपत के लोग अपने खेतों में करते हैं परिजनों का दाह संस्कार, जानें वजह

admin

बागपत के लोग अपने खेतों में करते हैं परिजनों का दाह संस्कार, जानें वजह



आशीष त्यागी/बागपत. बागपत के खेकड़ा तहसील क्षेत्र के भेडापुर गांव के निवासी श्मशान घाट नहीं होने के कारण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट ना होने के चलते स्थानीय लोगों को दाह संस्कार अपने खेतों में ही जाकर करना पड़ता है और जिनके पास खेत नहीं है. उन्हें इधर-उधर अंतिम संस्कार के लिए भटकना पड़ता है. समस्याओं के निराकरण के लिए दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी हालत जस की तब बनी हुई है.ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. गांव करीब 2 हजार की आबादी का है और गांव में रहने वाले सभी लोग श्मशान घाट बनवाने की मांग करते हैं. कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है, लेकिन अभी भी समस्या बनी हुई है. केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. श्मशान घाट नहीं होने के कारण गांव में किसी की मृत्यु होने पर खेतों में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.खेतों में करना पड़ा रहा है अंतिम संस्कारगांव में जिन लोगों के पास भूमि है वह अपने खेतों में अंतिम संस्कार कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास अपनी भूमि नहीं है. उन्हें दाह संस्कार करने के लिए उधर-उधर भटकना पड़ता है. कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. खेकड़ा तहसील क्षेत्र में आना वाला यह गांव लगातार शमशान घाट बनवा जाने की मांग कर रहा है और समस्या का समाधान नहीं हो रहा..FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 14:15 IST



Source link