चंदन गुप्ता देवरियाः देवरिया के एकमात्र हास्य कवि जो भोजपुरी में कविता पाठ करते हैं. जिन्हें लोग बादशाह प्रेमी के नाम से जानते हैं.असल में इनका नाम विष्णु दत्त तिवारी है.लेकिन भोजपुरी हास्य कविता ने सचमुच का मानों बादशाह बना दिया है. बादशाह प्रेमी वर्तमान में यह एक अंतरराष्ट्रीय कवि के रूप में उभर चुके हैं, और हम कह सकते हैं देवरिया ही नहीं बल्कि पूरे देश में भोजपुरी हास्य कविता पाठ करने वाले एकमात्र कवि हैं.देवरिया के एकलौते भोजपुरी हास्य कवि बादशाह प्रेमी तरकुलहा के रहने वाले हैं. अगर इनकी लोकप्रियता की बात करें तो कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से काफी सुर्खियों में आए.बादशाह प्रेमी कोरोना काल के पहले भी कविता पाठ करते थे. मगर जितनी लोकप्रियता इस वक्त मिल रही है.इतनी प्रसिद्धि उस वक्त नहीं मिला करती थी. बादशाह प्रेमी की खासियत यह है की ये क्षेत्रीय भाषा में अपना कविता पाठ करते हैं.जो लोगों को काफी पसंद आता हैऔर मजाक मजाक में बादशाह प्रेमी जीवन के कुछ ऐसे मूल्यों को बता देते हैं. जो समाज के लिए हितकारी होता है.कविताएं लोगों को आ रहीं है पसंद सोशल मीडिया पर बादशाह प्रेमी की बहुत सी कविताएं पसंद की जा रहीं हैं.जिसको सुनने के लिए लोग बड़े-बड़े मंच पर आमंत्रित करते हैंऔर इनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि ये लगभग हर दिन कहीं ना कहीं कविता पाठ करने के लिए बुक रहते हैं.कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि दिन के बाद भी रात में भी मंचो पर कविताएं पढ़ते हैं..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 17:21 IST
Source link