Badminton Lakshya Sen reached second round of All England Championship HS Prannoy was eliminated after losing | Badminton: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंचे लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय हारकर हुए बाहर

admin

Badminton Lakshya Sen reached second round of All England Championship HS Prannoy was eliminated after losing | Badminton: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंचे लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय हारकर हुए बाहर



All England Championship Badminton Tournament: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए मंगलवार (11 मार्च) का दिन मिलाजुला रहा. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी करते हुए मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में अपना स्थान पक्का किया. लक्ष्य का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा, जिन्हें उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में हराया था. वहीं,  अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय को एक सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. इस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
लक्ष्य सेन की शानदार वापसी
दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के सू ली यैंग को पहले दौर के मुकाबले में 13-21, 21-17, 21-15 से हराया. पहले गेम में हारने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते. दूसरे गेम में लक्ष्य ने 17-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक जीतकर गेम को बराबर किया. निर्णायक गेम में भी लक्ष्य ने धैर्य बनाए रखा और 15-15 के स्कोर के बाद लगातार छह अंक जीतकर मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IPL Unbreakable Records: नामुमकिन जैसा है धोनी के इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पीछे
फ्रांस के प्लेयर से हारे प्रणय
विश्व चैंपियनशिप 2023 और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. 53 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय 19-21, 16-21 से हारे. पहले गेम में प्रणय ने अच्छी शुरुआत की और 6-1 की बढ़त बनाई, लेकिन पोपोव ने वापसी करते हुए पहला गेम जीता. दूसरे गेम में भी पोपोव ने अपना दबदबा बनाए रखा और 13-13 के स्कोर के बाद लगातार अंक जीतकर मैच अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: ICU में पाकिस्तान क्रिकेट…इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर भड़के शाहिद अफरीदी,पीसीबी पर उतारा गुस्सा
मिश्रित युगल में भी हार
मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीन की गुओ शिन वा और चेन फेंग हुइ की जोड़ी ने 6-21, 15-21 से हराया. यह मैच 51 मिनट तक चला.



Source link