बाराबंकी. बाराबंकी जिले में सरयू नदी का तांडव इन दिनों जारी है. पानी के तेज बहाव के चलते कटान काफी तेज है जिससे रामनगर तहसील क्षेत्र में 55 घर नदी में समा गए हैं, जिसके चलते बहुत से लोग अब बेघर हो गए हैं. वहीं कुछ गांवों पर बाढ़ और कटान का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते इन गांवों के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. सरयू नदी की बाढ़ से परेशान लोगों का हाल जानने के लिए खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे. उन्होंने बेघर हुए 55 बाढ़ पीड़ितों को 1 लाख 20 हजार की सहायता राशि दी. इस दौरान राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बाराबंकी में आज सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 42 सेमी ऊपर था. नदी का जलस्तर बढ़ने से रामनगर तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. कचनापुर, सरसण्डा, बतनेरा, सुन्दरनगर, कोड़री हेतमापुर, केदारीपुर, बल्लोपुर गायाघाट, ललपुरवा, गांव के घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. वहीं सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में तटबंध के अंदर बसे किसानों के खेत टापू बन गए हैं. नदी का पानी अब गांव की तरफ बढ़ रहा है. तेलवारी, गोबरहा, मझारायपुर, परसवाल, कहरानपुरवा, बीहड़, टेपरा, सनावा, सरायसुर्जन, भैरवकोल व भयकपुरवा गांवों के चारों तरफ पानी भर गया है. प्रशासन ने इन गांवों के लिए बाढ़ चौकी शुरू करते हुए नावें लगा दी हैं.
सभी 55 लोगों को मिलेगा नया घरवहीं खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने रामनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान राज्यमंत्री सतीश शर्मा पंडित पुरवा गांव में लगे शिविर में पहुंचे. यहां उन्होंने 55 घरों के बाढ़ पीड़ितों को 1 लाख 20 हजार की सहायता राशि दी. इस दौरान राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसी संकट की घड़ी में हमारी सरकार सभी पीड़ितों के साथ है. सभी के आवास आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. पूर्व में भी करीब 300 लोगों को आवास दिया गया है साथ ही मौके पर अधिकारी मौजूद हैं . सभी को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Barabanki News, Local18, UP floods, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:44 IST