भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. भारत के दौरे पर इंग्लैंड की खतरनाक टीम आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी. इंग्लैंड को अभी से ही अक्षर पटेल का डर सता रहा होगा.
इंग्लैंड के खेमे में फैलेगी दहशत!
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अक्षर पटेल की वापसी बहुत बड़ी खुशखबरी है. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. अक्षर पटेल टी20 फॉर्मेट में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह हैं. अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं.
बड़े से बड़े बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकता है ये गेंदबाज
अक्षर पटेल बड़े से बड़े बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं. वह अपनी घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से कहर मचाते हैं. अक्षर पटेल नंबर 7 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं. ऐसे में अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सभी 5 मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे. टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्षर पटेल ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
विकेट टू विकेट बॉलिंग में माहिर
सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी अक्षर पटेल कहर मचा रहे हैं. अक्षर पटेल की गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने ओवर बहुत तेजी से पूरा करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. अक्षर पटेल ने अपने अभी तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 55 विकेट झटके हैं. अक्षर पटेल ने इसके अलावा वनडे में 64 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट झटके हैं. अक्षर पटेल ने इसके अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया है.