शाश्वत सिंह/ झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं. इस बार दीक्षांत समारोह में कुछ बड़े परिवर्तन होने जा रहे हैं. पहला परिवर्तन तो यह है कि इस बार दीक्षांत समारोह गांधी सभागार के स्थान पर पुराने दीक्षांत ग्राउंड में होगा.दरअसल, कुछ वर्षों से दीक्षांत समारोह को गांधी सभागार में आयोजित किया जा रहा था. इस वजह से अधिकतर विद्यार्थी और शिक्षक इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम पुराने स्थल दीक्षांत ग्राउंड में किया जाएगा.चंद्रयान 3 से जुड़े वैज्ञानिक को मिलेगी मानद उपाधिदूसरा बड़ा परिवर्तन यह है कि लंबे समय बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा किसी व्यक्ति को मानद उपाधि दी जाएगी. लगभग एक दशक बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यह उपाधि देने जा रहा है. इस बार यह मानद उपाधि इसरो के अहमदाबाद केंद्र के निदेशक नीलेश एम. देसाई को दी जाएगी. नीलेश देसाई चंद्रयान-3 मिशन से भी जुड़े रहे हैं. चंद्रयान-3 के रोवर और लैंडर के कई महत्त्वपूर्ण पार्ट्स बनाने में नीलेश देसाई का योगदान रहा है. उनकी इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि दी जा रही है.कई बड़ी हस्तियों को मिल चुकी है यह उपाधिबुंदेलखंड विश्वविद्यालय पहले भी कई लोगों को मानद उपाधि दे चुका है. अमिताभ बच्चन से लेकर रामविलास पासवान जैसी हस्तियों को यह मानद उपाधि दी जा चुकी है. पिछ्ले कई वर्षों से यह उपाधि नहीं दी जा रही थी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय ने बताया कि चंद्रयान-3 मिशन से पूरा भारत गौरवान्वित है. इस महत्वपूर्ण मिशन से जुड़े निलेश देसाई को यह मानद उपाधि देना पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है..FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 20:02 IST
Source link