बड़े काम का है आगरा नगर निगम का RRR सेंटर, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

admin

बड़े काम का है आगरा नगर निगम का RRR सेंटर, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी



हरिकांत शर्मा/आगरा.  आगरा नगर निगम का RRR फार्मूला इन दिनों चर्चा में है. RRR का मतलब किसी फिल्म से मत समझ बैठिएगा. यहां RRR का मतलब है- रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल. इस RRR फार्मूले के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में सेंटर्स बनाए जा रहे हैं. ये सेंटर काम कैसे करते हैं ? यह भी जान लीजिए.आगरा शहर को स्वच्छ बनाने के कार्यक्रम के तहत शहर से निकलने वाले ऐसे कूड़े को इन सेंटर में जमा किया जाएगा, जो कि आगे चलकर रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल हो सकें. आपके घरों में लेदर, कपड़ा, बर्तन, प्लास्टिक, रबर के टायर ,इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इन सभी मटेरियल और कबाड़ को आप इन सेंटरों में जमा करा सकते हैं. बाद में नगर निगम इन्हें रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल करके काम में लाएगा.किताब और खिलौने भी करा सकते हैं जमा आगरा नगर निगम अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि RRR का फार्मूला शहर वासियों को बेहद पसंद आने वाला है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर हमने सेंटर बनाए हैं. फिलहाल, ताजगंज, आईएसबीटी आगरा नगर निगम में यह सेंटर बने हैं. जल्द ही इन सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. इन सेंटर्स पर आप घरों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल के साथ ही पुराने कपड़े, किताबें, खिलौने लेदर कटिंग, कांच व स्टील के बर्तन, रबड़ के टायर निशुल्क जमा करा सकते हैं. बाद में नगर निगम इनका री- साइकिल कर इनका प्रयोग करेगा .सबसे अच्छी बात है कि इन सेंटरों में हम पुरानी किताबें भी ले रहे हैं. पुरानी किताबों को हम जरूरतमंद छात्रों को देंगे या फिर लाइब्रेरी में रखेंगे.फोन कर घर पर भी बुला सकते हैं गाड़ीइन RRR सेंटर्स में वेस्ट मटेरियल जमा कराने के लिए लोगों को चलकर जाने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप चाहते हैं तो घर बैठे भी इनमें अपना घर का बेस्ट मटेरियल जमा करा सकते हैं. इसके लिए बकायदा आगरा नगर निगम में एएनएम कंट्रोल रूम बनाया गया है. नंबर जारी किया गया है. आप 93  कॉल कर घर बैठे अपने घर से वेस्ट मटेरियल इन सेंटर में भिजवा सकते हैं. RRR सेंटरों की शहर भर में खूब चर्चा है.अपर नगर आयुक्त का मानना है कि इस पूरी कवायद में हमें शहर वासियों का भरपूर सहयोग चाहिए, क्योंकि उनके बिना यह फार्मूला काम नहीं करेगा. अपने घर से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को RRR सेंट्रल तक पहुंचाएं, ताकि नगर निगम इनको री- साइकिल कर दोबारा से इस्तेमाल में ला सकें. अब देखने वाली बात होगी कि लोग इस पहल के प्रति कितने जागरूक होते हैं..FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 17:01 IST



Source link