बड़े-बड़े ब्रांड पर भी भारी! 100 रुपये से लेकर 1 लाख तक के फरफ्यूम, सऊदी और दुबई की खुशबू का अनूठा अनुभव

admin

ये 5 सस्ती चीजें किडनी को बनाती हैं स्ट्रांग! जवानी में ही शुरू कर दें खाना, बुढ़ापे तक गुर्दे रहेंगे चकाचक

अलीगढ़: अगर आप इत्र या परफ्यूम के शौकीन हैं और लॉन्ग-लास्टिंग खुशबू पसंद करते हैं, तो अलीगढ़ के दोदपुर इलाके में स्थित दारुल किताब नाम की दुकान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह दुकान अपने इत्र के अनूठे संग्रह और क्वालिटी के लिए जानी जाती है, जहां सऊदी, दुबई, और अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की खुशबूओं का अनमोल खज़ाना उपलब्ध है.

दुकान के मालिक फेजान खान बताते हैं कि यहां 100 रुपये की शुरुआत से लेकर 1 लाख रुपये तक के इत्र उपलब्ध हैं. खासतौर पर सऊदी और दुबई से आयात किए गए ब्रांड जैसे रासासी, रताफा, हरमेन, और अरबीयन की खुशबू की खास डिमांड है. ये ब्रांड्स दुनिया भर में अपने उच्च गुणवत्ता और स्थायी खुशबू के लिए प्रसिद्ध हैं.

अरबिक थीम और फ्लोरल टच की खासियतफेजान खान के अनुसार, यहां स्थानीय ग्राहकों को ठंडी और हल्की खुशबू जैसे फ्लोरल टच बेहद पसंद है. वहीं, ऐसे ग्राहक भी आते हैं जो अरबिक थीम और उद बेस्ड खुशबू की तलाश करते हैं. खास बात यह है कि ये इत्र बजट में भी आते हैं, जिससे हर किसी को अपनी पसंद का परफ्यूम खरीदने का मौका मिलता है.

50 से ज्यादा वैरायटीज उपलब्धदुकान पर सऊदी और दुबई के अलावा कई अन्य विदेशी और भारतीय ब्रांड्स के 50 से अधिक वैरायटीज उपलब्ध हैं. यहां 8ml का इत्र 70-100 रुपये से शुरू होता है, जबकि हाई-एंड विदेशी ब्रांड्स के परफ्यूम की कीमत 400 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक जाती है.

कस्टमर्स का बढ़ता आकर्षणफेजान खान बताते हैं कि उनके ग्राहकों की पसंद और मांग को ध्यान में रखते हुए वे लगातार नई वैरायटीज उपलब्ध कराते हैं. विदेशी ब्रांड्स के इत्र की खासियत है कि ये लंबे समय तक टिकते हैं और अपनी अनोखी खुशबू से एक अलग पहचान बनाते हैं.

दारुल किताब: खुशबू का हबयदि आप भी अपनी पसंदीदा खुशबू की तलाश में हैं, तो अलीगढ़ के दारुल किताब का दौरा जरूर करें. यहां की खुशबू आपकी पर्सनैलिटी में ताजगी और आत्मविश्वास का नया एहसास जोड़ देगी.
Tags: Life style, Local18FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 15:23 IST

Source link