हाइलाइट्सग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीकेशव कलां गांव में कुछ अज्ञात लोग तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका मांस ले गएलखनऊ. बदायूं (Badaun) के दातागंज क्षेत्र में तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं का वध करके उनके अवशेष खेत में फेंक दिए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. पुलिस ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात केशव कलां गांव में कुछ अज्ञात लोग तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका मांस ले गए और उनके अवशेषों को खेत में ही फेंक दिया. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पशुओं के अवशेष देखे. इससे उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.
ये भी पढ़ें – प्रचंड सर्दी में बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम, मिल रही खूब वाहवाही
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गांव के प्रधान जितेंद्र कश्यप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
10 साल का कठोर कारावास और 5 लाख जुर्माने का है प्रावधान गायों की रक्षा और उनके वध को रोकने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार एक नया कानून लेकर आई थी जिसमें अधिकतम 10 साल का कठोर कारावास और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना है. पहली बार अपराध करने पर एक व्यक्ति को एक से सात साल तक की कठोर सजा और एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. वहीं दूसरी बार अपराध करने पर व्यक्ति को 10 साल के सश्रम कारावास और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा दी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, Cow, Cow SlaughterFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 15:04 IST
Source link