Badaun News: बदायूं में अवैध आतिशबाजी से धमाका, दो की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

admin

घर के बाहर घर जैसा खाना, गिरीडीह आने-जाने वालों के लिए रानीखावा होटल है बेस्ट

Last Updated:April 11, 2025, 23:44 ISTBadaun Latest News: बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी के कारण धमाका हुआ है. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और बच्चे घायल हो गए. डीएम और एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.बदायूं में हादसा. बदायूं. यूपी के बदायूं जनपद के उसावां थाना क्षेत्र ग्राम नगरिया चिकन में गांव के एक घर में अवैध रूप से आतिशबाजी वाले घर में धमाका हो गया. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम, सीओ, दातागंज मौके पर पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.

जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का काम किया जा रहा है. धमाके से ऊपरी मंजिल की छत गिर गई. जिसमें मकाम मालिक राहुल और साथ-साथ में काम करने वाले मनोज की मौत की पुष्टि हो गई है. मृतक राहुल 35 वर्ष आतिशबाजी का लाइसेंस किसी और जगह का ले रखा था. मगर घर में क्यों आतिशबाजी रखी या बना रहा था जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है. वहीं घटना स्थल पर डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी मनोज कुमार ने पहुंचकर बचाव करने के निर्देश दिए है.

‘गिरफ्तार हुई सिमरन’, रील्स देख फिदा हुआ था राज, पुलिस पूछताछ में सामने आएगा मौत का सच

उसावां थाना क्षेत्र ग्राम नगरिया चिकन मेंआतिशबाजी में अचानक से धमाका हुआ, जिसमें धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. धमाके के बाद घर की छत गिर गई है जिसमें और भी व्यक्ति की दवे होने की आशंका जताई गई. जामौके पर जेसीबी से रेस्क्यू कर दवे लोगों को निकाला जा रहा है. इस हादसे में मृतक राहुल के बच्चों को निकाला गया. जिन्हें इलाज के लिय अस्पताल भेजा गया है. इस मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को दातागंज सीओ केके तिवारी थाना प्रभारी निरीक्षक उसावा वीरपालसिंह, थाना हजरतपुर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, थाना अलापुर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह में फोर्स पर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ग्राम नगरिया चिकन में घर में रखी आतिशबाजी में बिस्फोट में दो की मौत हो गई. मृतक 35 वर्षीय राहुल पुत्र वीर सहाय अपने ही घर में आतिशबाजी का सामान बनाकर शादी में चलता था. उसके घर में बहुत बड़ी मात्रा में आतिशबाजी रखी थी, जो उसे किसी शादी में लेकर बनाई जाने की आशंका थी. उससे पहले ही शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास आतिशबाजी में विस्फोट हो गया.

विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान का लेंटर ढह गया. जिसमें दबकर राहुल और उसके परिवार के मनोज की मौत हो गई. घटना के बाद डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करने का आदेश दिया है. जेसीबी की मदद से मालवा हटाया जा रहा है. डीएम और एसएसपी लाइसेंस की जांच कर रहे हैं, आखिर घर में आतिशबाजी क्यों रखी थी यह पता लगाया जा रहा है.
Location :Budaun,Budaun,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 23:44 ISThomeuttar-pradeshबदायूं में अवैध आतिशबाजी से धमाका, दो की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

Source link