अमित सिंह/प्रयागराज : जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को शहर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे. खास बात यह है कि गंगा दशहरा होने के कारण सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ संगम स्थित लेटे वाले हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में लगी रही. श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मंगल कामना की.दूसरी ओर प्रांगण के बाहर प्रसाद रूपी पूरी-सब्जी के भंडारे का भी आयोजन चलता रहा. अन्य जिलों के भक्त भी मंदिर की बाहरी परिसर में आकर दान-पुण्य और भंडारे का कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आएं . प्रयागराज के आचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री ने बताया कि वैसे तो हनुमान जी हर दिन पूजनीय है लेकिन मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली की विशेष पूजा की जाती है.क्या है बड़े मंगल की मान्यता ?मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम की हनुमान जी से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में मंगलवार को ही हुई थी.तभी से इस महीने के सभी मंगलवार के दिनों को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस ख़ास दिन में मंदिरों में कीर्तन होता है, भक्तों के लिए भंडारे होते हैं. इसी क्रम में धर्मनगरी प्रयागराज में भी यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है..FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 14:22 IST
Source link