India Tour of Australia: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 के फाइनल में अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को पहुंचा दिया है. उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया. ब्रिस्बेन हीट ने चैलेंजर मुकाबले में सिडनी थंडर को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जेमिमा ने 30 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान उनके लिए बुरी खबर आई. वह चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर हो गईं.
जेमिमा को कलाई में लगी चोट
जेमिमा रोड्रिग्स के बाएं हाथ की कलाई की चोट गंभीर हो गई है. इस चोट के कारण पांच दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. ब्रिस्बेन हीट का 134 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह 10वां ओवर था. सिडनी थंडर की फील्डर्स ने तीन बार जेमिमा का कैच आउट करने का मौका गंवा दिया. पिछले मैच में बाउंड्री बचाने के प्रयास में जेमिमा को कलाई में चोट लग गई थी, शायद यही चोट उभर गई है.
Jemi Rodrigues left the field after injuring her hand while attempting to save a boundary.
But that didn’t stop the Indian international from getting back amongst the action! #WBBL10 pic.twitter.com/OkmLfgZJ10
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) November 29, 2024
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: फंस गया पाकिस्तान, आर या पार के मूड में आईसीसी, आज हो जाएगा फैसला?
पट्टी बांधकर की बल्लेबाजी
जेमिमा बाएं हाथ की कलाई में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी कर रही थीं. उन्हें कुछ देर बाद परेशानी होने लगी और वह ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैदान छोड़कर चल गई. जॉर्जिया रेडमायने (नाबाद 51 रन) ने नाबाद अर्धशतक बनाया जिससे ब्रिस्बेन हीट ने यह लक्ष्य 28 गेंद रहते हासिल कर लिया. जेमिमा को भारतीय महिला टीम में चुना गया है जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच दिसंबर, आठ दिसंबर (ब्रिस्बेन) और 11 दिसंबर (पर्थ) में तीन वनडे खेलेगी.
@JemiRodrigues, that is big! #WBBL10 pic.twitter.com/4WN8Uzqct4
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) November 29, 2024
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, उमा छेत्री (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: Indian Cricket: डिजाइन में तिरंगा… कंधे पर 3 पट्टियां.. टीम इंडिया की नई ODI जर्सी, हरमनप्रीत ने किया लॉन्च
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 27, 2024
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 5 दिसंबर- ब्रिस्बेन- सुबह 9 बजे से (भारतीय समयानुसार)दूसरा वनडे- 8 दिसंबर- ब्रिस्बेन- सुबह 5:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)तीसरा वनडे- 11 दिसंबर- पर्थ- सुबह 11:00 बजे से (भारतीय समयानुसार).
Source link