Back pain can be warning of cancer spreading in intestine identify this deadly disease at first stage | आंत में फैल रहे कैंसर की चेतावनी हो सकता है पीठ का दर्द, पहले स्टेज पर ऐसे पहचानें ये जानलेवा बीमारी

admin

Back pain can be warning of cancer spreading in intestine identify this deadly disease at first stage | आंत में फैल रहे कैंसर की चेतावनी हो सकता है पीठ का दर्द, पहले स्टेज पर ऐसे पहचानें ये जानलेवा बीमारी



कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर जिसे आंत का कैंसर भी कहते हैं, बड़ी आंत में बनता है. इसे भारत का 7वां सबसे जानलेवा कैंसर माना जाता है. इसका खतरा 50 से कम उम्र वाले लोगों में लाइफस्टाइल की आदतों के कारण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि इसका खतरा सबसे ज्यादा 60 की उम्र पार कर चुके लोगों में सबसे ज्यादा हुआ करता था. 
2021 के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस 65,358 लोगों की मौत आंत में कैंसर के कारण हुई. इसलिए समय पर इसके लक्षणों की पहचान बहुत जरूरी है. हाल ही में टिक टॉक पर वायरल एक वीडियो में कैलिफोर्निया के डॉक्टर जो व्हिटिंगटन ने कोलन कैंसर के 4 ऐसे शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया है, जिसे आमतौर पर मरीज लंबे समय तक अनदेखा करते रहते हैं-
इसे भी पढ़ें- IT में काम कर रहे 80% लोग लिवर की इस घातक बीमारी की चपेट में, आप तो नहीं कर रहे ये लक्षण इग्नोर
आंतों में कैंसर के शुरुआती लक्षण
पतला स्टूल
यदि आप देखते हैं कि आपका मल “असामान्य रूप से पतला” है, तो यह आंत कैंसर का संकेत हो सकता है. डॉ. जो ने कहा “यह कैंसर के कारण बड़ी आंत में मांस का संकेत हो सकता है. यह सिर्फ आकार के बारे में नहीं है. आकार भी मायने रखता है.”
फ्रेश होने के बाद पेट खाली न लगना
यदि आप शौच जाते हैं लेकिन ऐसा महसूस नहीं करते कि आप अपनी आंतों को ठीक से खाली कर पा रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए. डॉ. जो ने कहा: “यह एहसास सूक्ष्म हो सकता है लेकिन कोलन कैंसर का एक महत्वपूर्ण संकेत है, क्योंकि यह कब्ज की नकल करता है.”
पीठ में दर्द
पीठ दर्द एक आम बीमारी है जो अक्सर उम्र या सामान्य तनाव के कारण होती है. हालांकि, इसका मतलब कुछ और आंत में कैंसर जितना डरावना भी हो सकता है. डॉ. जो ने बताते हैं कि ऐसा तब होता है जब बड़ी आंत में एक ट्यूमर आसपास के ऊतकों और तंत्रिकाओं पर दबाव डालता है, या यदि कैंसर रीढ़ या श्रोणि तक फैल जाता है.”
मल में खून आना
मल में खून आने के कई कारण होते हैं, लेकिन कैंसर के साथ यह ट्यूमर का संकेत भी दे सकता है जिसके बढ़ने पर खून बह रहा है.
इसे भी पढ़ें- पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में UTI इंफेक्शन का रिस्क, इन चीजों से रहें बचकर, प्राइवेट पार्ट में खुजली से रहेंगे परेशान
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link