Babri demolition anniversary police force deployed security in Mathura rail bus stopped nodelsp

admin

Babri demolition anniversary police force deployed security in Mathura rail bus stopped nodelsp



मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अयोध्या ही नहीं मथुरा (Mathura) में भी इसको लेकर विशेष अलर्ट के साथ सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. 6 दिसंबर से पहले भगवान कृष्ण के धाम मथुरा में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनाती है. पुलिस ने इस मौके पर किसी को भी किसी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. मथुरा वृन्दावन के बीच चलने वाली रेल बस का आवागमन भी रोक दिया गया है.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने पूरे मथुरा में सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार रखते हुए जवानों को पल पल पर नजर रखने को कहा है. इस दौरान कोई शरारती हरकत न हो इसको लेकर सख्त हिदायत भी दे दी गई है. एसएसपी के मुताबिक कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा छह दिसंबर को परंपरा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति मांगी जा रही थी. इस पर उन्हें अनुमति नहीं दी गई है.
मथुरा वृन्दावन के बीच नहीं चलेगी रेल बस
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने भी बड़ा कदम उठाया है. मथुरा वृन्दावन के बीच चलने वाली रेल बस का आवागमन अगले आदेश तक रोक दिया है. यह रेल बस ईदगाह के सामने और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास से होकर गुजरती है. इसी को लेकर रेलवे ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया. कुल मिलाकर प्रशासन किसी भी तरह ही ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है, जिससे की शांति व्यवस्था भंग होने के हालात बनें.
तीन जोन में बंटा मथुरा
इसके अलावा प्रशासन ने इलाके को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा है. उसी तरह से उन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों धर्मस्थलों के 300 मीटर क्षेत्र में बने रेड जोन पर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए बाहर से भी पुलिस बल बलाया गया है. इसके साथ ही संगठनों को सख्त हिदायत जारी कर दी गई है.
हिंदूवादी संगठनों को नहीं दी गई अनुमति
सुरक्षा को लेकर जन्मभूमि स्थल से करीब 500 मीटर दूरी तक विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. पुलिस की नजर आस पास के मकानों के साथ हिंदूवादी संगठनों पर भी है. 6 दिसंबर को नारायणी सेना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि नर्मिाण न्यास, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल की ओर से परंपरा से हटकर अलग अलग कार्यक्रम करने की घोषणा की थी. इस पर प्रशासन ने उन्हें कोई अनुमति नहीं दी है.
सुरक्षा में खड़ी हुई अफसर और जवानों की फौज
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मथुरा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा को लेकर व्यूह रचना कर ली गई है. 6 दिसम्बर के लिए अभी से पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 40 इंस्पेक्टर, 1400 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल, 10 कम्पनी पीएसी एवं 16 कम्पनी आरएएफ लगाई गई है. इसके अलावा खुफिया एजेंसियां मु​स्तैद हैं.

आपके शहर से (मथुरा)

उत्तर प्रदेश

बाबरी विध्वंस की बरसी: मथुरा में भारी सुरक्षा, रेल बस का संचालन रोका, हिंदू संगठनों के कार्यक्रमों पर रोक

वृंदावन: बांके बिहारी के दर्शन के बाद कंगना रनौत बोलीं- यूपी चुनाव में राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए करूंगी कैंपेन

कंगना रनौत पहुंचीं बांकेबिहारी मंदिर, बोलीं- हमारे साथ ‘श्रीकृष्ण’ का आशीर्वाद, खुल जाएंगे सारे रास्ते

Mathura News: हिन्दू महासभा की चेतावनी के बाद धारा-144, जुम्मे की नमाज़ के लिए शाही मस्जिद में ऐसे मिली एंट्री

मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, MP पुलिस के तीन जवान समेत 5 की मौत

DSP पर महिला कॉन्स्टेबल के साथ रेप का संगीन आरोप, साथियों के साथ ले गए मथुरा, केस दर्ज

अब मथुरा में Omicron की दहशत, 9 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश से अगवा कर दिल्ली में दलित लड़की से रेप, आरोपी फरार

शाही ईदगाह में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने की हिन्दू महासभा ने दी धमकी, मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा

Mathura Traffic Alert: मथुरा-बरेली हाईवे से सफर करने वाले सावधान, आज और कल रहेगा लंबा जाम

COVID-19: दुनियाभर में ओमीक्रॉन की दहशत के बीच मथुरा में लौटा कोरोना, 3 विदेशी महिलाएं पाई गईं संक्रमित

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: 6 December security alert, Babri demolition anniversary, Mathura news, Security alert in Mathura



Source link