बाबर की कब्र में किसे बंद करना चाहते हैं शेर सिंह राणा? आगरा में मचा बवाल

admin

बाबर की कब्र में किसे बंद करना चाहते हैं शेर सिंह राणा? आगरा में मचा बवाल

Last Updated:April 04, 2025, 08:36 ISTशेर सिंह राणा ने रामजीलाल सुमन को माफी न मांगने पर बाबर की कब्र में बंद करने की धमकी दी. उन्होंने सपा पर यादवों को आरक्षण देने का आरोप लगाया.X

शेर सिंह राणाआगरा: राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (आरजेपी) के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को फिर चेतावनी दी है. आगरा में उन्होंने कहा कि अगर सुमन माफी नहीं मांगते, तो उन्हें काबुल में बाबर की कब्र में बंद कर दिया जाएगा. राणा ने कहा कि सुमन को चार दीवारों के अंदर रहकर सोचना चाहिए कि उन्होंने क्या और क्यों कहा.

शेर सिंह राणा ने बताया कि 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती के मौके पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन होगा. इसमें वह बसपा प्रमुख मायावती को भी आमंत्रित करेंगे. साथ ही, उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए की राजनीति से कुछ नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सिर्फ यादवों को आरक्षण देती है और कुछ आरक्षित जातियों को सामान्य वर्ग का लाभ मिल रहा है.

घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकातगुरुवार को आगरा पहुंचे शेर सिंह राणा ने रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले में घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बता दें कि 26 मार्च को करणी सेना ने सुमन के घर पर हमला किया था, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए थे.

अखिलेश का दलित कार्ड फेलशेर सिंह राणा ने कहा कि अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन को दलित बताकर राजनीति करने की कोशिश की, लेकिन मायावती ने इस चाल को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि राणा सांगा सिर्फ क्षत्रियों के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं और सुमन का बयान राष्ट्रवाद के खिलाफ है.

आरजेपी सबको न्याय देगीराजनीतिक रणनीति पर पूछे गए सवाल पर राणा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सबको न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा, “मैं जनरल कैटेगरी से हूं, चाहकर भी अपनों को नौकरी नहीं दिला सकता, लेकिन अगर सत्ता में आया तो हर वर्ग को समान अधिकार मिलेगा.”

सीएम योगी से की सख्त कार्रवाई की मांगराणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि रामजीलाल सुमन के संसद में दिए बयान पर भले ही कार्रवाई न हो, लेकिन संसद के बाहर के बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर आरजेपी सत्ता में आई तो सुमन जैसे लोगों पर एनएसए लगाकर जेल भेजेंगे.”

बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला गर्माया हुआ है. देशभर में सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 08:36 ISThomeuttar-pradeshबाबर की कब्र में किसे बंद करना चाहते हैं शेर सिंह राणा? आगरा में मचा बवाल

Source link