कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कुशीनगर (Kushinagar) में भाजपा समर्थक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में एक्शन में हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर हुई मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई थी. इस पर सीएम ने मृतक परिवार को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने का भी निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने पर एसएचओ दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर किया गया है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने और मिठाई बांटने पर एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर पुलिस एक्शन में हैं. मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने कहा- ‘हमें बताया गया कि पीड़िता ने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
Yogi Cabinet Portfolios: योगी सरकार के मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
वहीं इस मामले में राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कुशीनगर कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति स्थापित कर दी है. यह जांच का विषय है और पुलिस जल्द ही आरोपी का पता लगा लेगी.
थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह पर कार्रवाईउत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी समर्थक बाबर अली की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. परिजनों पर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बाबर अली की हत्या के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन हाथ पर हाथ धरी बैठी थी.
आरिफ ने किया था हमला
News 18 को जानकारी देते हुए लोगों का आरोप है कि आरिफ ने ही पहले बाबर पर हमला किया था. आरिफ और ताहिद ने उस पर ईंट मारी थी. ईंट से ही बाबर घायल हुआ था.
पुलिस की दिखी लापरवाहीबाबर हत्याकांड में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी. बाबर की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी. 2 फरवरी बाबर की पत्नी फातमा ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था. बाबर की पत्नी फातमा ने एसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया था. दोनों अधिकारियों ने रामकोला एसओ को निर्देशित किया था, लेकिन रामकोला थाना प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई.
आपके शहर से (कुशीनगर)
उत्तर प्रदेश
Yogi Cabinet Portfolios: योगी सरकार के मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
अतीक अहमद के पुश्तैनी घर पर चला ‘बुलडोजर’, अवैध बाउंड्री वॉल को गिराया
Yogi Cabinet 2.0 : योगी कैबिनेट हुई यंग, जानें युवा जोश और अनुभव के समीकरण के मायने
इटावा में धर्मांतरण: पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
यूपी पुलिस के शिकंजे में आए अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर, चार गिरफ्तार, विदेशी मुद्रा के साथ 8 लाख की स्मैक बरामद
गोपालगंज: 3 हफ्ते के अंदर कार से 5 करोड़ कैश मिलने के बाद चौकन्नी हुई जांच एजेंसियां
योगी मंत्रिमंडल में सिद्धार्थनाथ सिंह को नहीं मिली जगह, समर्थकों की आने लगी सरकार विरोधी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश निर्यात के मामले में देश के 5 शीर्ष राज्यों में शामिल, जानिए कैसे हो सका ये मुमकिन
BJP MLA सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, जानें क्यों तय मानी जा रही जीत
पहली बार UP विधानसभा में ली गई बुंदेली भाषा में शपथ, MLA जवाहर राजपूत बोले- ये माटी की भाषा का सम्मान
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kushinagar Crime News, Up crime news, Yogi adityanath
Source link