PSL: एक तरफ भारत में आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ आईपीएल का सीजन देखने को मिल रहा है. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज हुआ. पाकिस्तान में कराची किंग्स के मालिक ने बवाली बयान देकर खलबली मचा दी है. इस फ्रेंचाइजी ने पीएसएल 2023 से पहले बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, इसका राज अब खुल चुका है. मालिक ने खुद बताया कि बाबर आजम ने ऐसी क्या गलती की थी कि उन्हें मजबूरन रिलीज करना पड़ा.
बाबर ने नहीं मानी थी बात
बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से बाबर आजम का ग्राफ साल दर साल गिरता नजर आ रहा है. 2022 में बाबर पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का हिस्सा थे. कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल के मुताबिक बैटिंग पोजीशन को लेकर बाबर आजम और मिकी ऑर्थर के बीच अनबन हुई थी.
क्या बोले सलमान इकबाल?
सलमान इकबाल ने एआरवाई न्यूज से कहा, ‘मिकी ऑर्थर और मैंने बाबर आजम से कराजी किंग्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था, लेकिन वह राजी नहीं थे. इसलिए हमें उन्हें रिलीज करना पड़ा. मैनेजमेंट ने पूरे स्क्वाड को ही बदलने का फैसला कर लिया. यही वजह थी हमने इमाद वसीम, बाबर आजम और मोहम्मद आमिर को जाने दिया.’
ये भी पढ़ें… IPL के बीच विवादों में RCB, हाईकोर्ट तक पहुंच गया मामला, ट्रेविस हेड ने कर दिया ‘कांड’
PSL 2025 में बाबर की खराब फॉर्म
बाबर आजम कराची किंग्स के बाद अब पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हैं. इस सीजन वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ महज 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. आगे भी सभी की नजरें बाबर पर रहने वाली हैं.