Babar Azam Test Fifty: बाबर आजम को आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद खुशी का पल मिला, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाया. उन्हें इस अर्धशतक के लिए दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, पाकिस्तान की टीम सेंचुरियन में जारी इस टेस्ट मैच में बैकफुट पर है, क्योंकि उसने साउथ अफ्रिका को जीत के लिए 148 रनों का आसान लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की दोनों पारियां क्रमशः 211 और 237 रनों पर सिमटी. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाकर अहम बढ़त हासिल की थी.
‘जख्मों’ पर लगा मरहम
पिछले दो साल से टेस्ट में एक अर्धशतक बनाने के लिए भी जूझ रहे स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के 50 रन की पारी खेलकर अपने इन जख्मों पर मरहम लगाया. उन्होंने पारी के 36वें ओवर में कॉर्बिन बॉश के खिलाफ एक रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में बनाए गए 161 रन के बाद से उनका पहला फिफ्टी 50 प्लस स्कोर है. उस समय टीम की कप्तानी करते हुए बाबर ने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार शतक जड़ा था.
20वीं पारी में आया अर्धशतक
19 पारियों से बाबर आजम इस फॉर्मेट में 50 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे. हालांकि, इस फॉर्मेट में अपना 27वां टेस्ट अर्धशतक दर्ज किया. पिछले दो साल में बाबर का टेस्ट में औसत सिर्फ 21 का रहा है और उनके नाम सिर्फ 420 रन हैं. हालांकि, अब इस बल्लेबाज को उम्मीद होगी कि 2025 में फॉर्म में लौटकर रनों का अंबार लगाए और टीम के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में वापसी हो.