Pakistan vs England: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भी 7 टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसी सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे आज तक कोई ओपनिंग जोड़ी नहीं बना पाई है. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में.
बाबर-रिजवान ने बनाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान (Pakistan) ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा बाबर आजम ने 36 रन बनाए. दोनों ने ही पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. इस तरह से इन जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 2 हजार रन की साझेदारी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले दुनिया की कोई ओपनिंग जोड़ी ये रिकॉर्ड नहीं बना सकी है.
रोहित-धवन छूटे पीछे
टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने ही 52 पारियों में 34 की औसत से 1743 रन जोड़े हैं. रोहित शर्मा अभी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, शिखर धवन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.
शानदार फॉर्म में है बाबर-रिजवान
बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ दूसरे टी20 मैच दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा की साझेदारी की थी, जिसमें बाबर आजम ने तूफानी 110 रनों की पारी खेली थी. बाबर आजम की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 84 मैच में 2939 रन बनाए हैं, जिसमें 2 आतिशी शतक शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर