बाबा विश्वनाथ धाम से मिलेगी बनारसी हस्तकला को नई पहचान, एक छत के नीचे मिलेंगे सारे सामान

admin

बाबा विश्वनाथ धाम से मिलेगी बनारसी हस्तकला को नई पहचान, एक छत के नीचे मिलेंगे सारे सामान



वाराणसी. नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के नव्य और भव्य धाम से बनारसी हस्तशिल्प को नई पहचान मिलेगी. अब बाबा धाम के इम्पोरियम भवन में एक छत के नीचे सभी बनारसी हस्तकलाओं का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा. बनारसी साड़ी से लेकर लकड़ी के खिलौने और गुलाबी मीनाकारी के खूबसूरत समान लोग यहां देख सकेंगे. बनारसी हस्तशिल्प के साथ यहां बनारसी खान पान का स्वाद भी श्रद्धालु चख सकते हैं.धाम क्षेत्र के चौक परिसर में यह भवन है, जहां देश दुनिया से आनेवाले श्रद्धालु और पर्यटक इन हस्तकलाओं की खूबसूरती देखेंगे और उसे खरीद भी सकेंगे. इससे पूरी दुनिया में इन कलाओं को नई पहचान मिलेगी. धाम क्षेत्र में इम्पोरियम भवन के प्रथम तल पर 10 दुकानें आवंटित भी कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि नए साल से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा के धाम में विभिन्न भवन बनाए गए हैं, जिनमें बनारस की हस्तकलाएं प्रदर्शित की जाएंगी. खरमास के बाद इनकी शुरुआत हो जाएगी. यहां बने फूड कोर्ट में बनारसी कचौड़ी, जलेबी के साथ मलाइयों, लस्सी, चाट और विभिन्न व्यंजन का स्वाद पर्यटक चख पाएंगे.
धाम परिसर में इन दुकानों के खुलने के बाद पर्यटकों के बीच कीमतों को लेकर किचकिच न हो इसके लिए सभी चीजों के रेट तय किए जाएंगे. समानों की क्वॉलिटी के हिसाब से इनकी कीमत निर्धारित की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:57 IST



Source link