बाबा सिद्दीकी मर्डर: ₹10 लाख एकमुश्‍त, फिर हर महीने कुछ न कुछ देने का वादा…शूटर शिव कुमार ने उगले कई राज – baba siddique murder case prime shooter shiv kumar shocking revelation lawrence bishnoi gang anmol bishnoi

admin

बाबा सिद्दीकी मर्डर: ₹10 लाख एकमुश्‍त, फिर हर महीने कुछ न कुछ देने का वादा...शूटर शिव कुमार ने उगले कई राज - baba siddique murder case prime shooter shiv kumar shocking revelation lawrence bishnoi gang anmol bishnoi

लखनऊ. NCP (अजित पवार) गुट के कद्दावर नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में सरेआम हत्‍या ने पुलिस-प्रशासन के साथ ही आमलोगों को भी हिलाकर रख दिया. हाई-प्रोफाइल मर्डर की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली है. इसके बाद से तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. इन सबके बीच लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का शार्प शूटर और हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले प्रमुख संदिग्‍ध शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में शिव कुमार ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग में शामिल होने की बात कबूल करते हुए शिव कुमार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के बदले उसने 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. साथ ही हर महीने कुछ न कुछ रकम देने की बात भी कही गई थी. उसने बताया कि वह नेपाल भागने की फिराक में था. इससे पहले वह अपने मंसूबों को अंजाम दे पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिव कुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शिव कुमार ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से जुड़ा है. शिव कुमार ने खुलासा किया की विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. शिव कुमार ने पूछताछ में आगे बताया कि अनमोल बिश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने करवाई थी. गिरफ्तार संदिग्‍ध शिव कुमार का कहना है कि वह और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुणे में स्क्रैप का काम करता था. शिव कुमार ने बताया कि उसका और शुभम लोनकर की स्क्रैप की दुकान अगल-बगल थी. शुभम लोनकर गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. शिव का दावा है कि शुभम ने ही उसकी बात स्नैपचैट के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार कराई थी.

बाबा सिद्दीकी को ज‍िसने मारी थी गोली, वो शूटर श‍िव कुमार यूपी के बहराइच से ग‍िरफ्तार

हत्‍या के बाद क्‍या मिलता…कई दिन से रेकीशिव कुमार ने आगे बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की एवज में उसे 10 लाख रुपया देने का वादा किया गया था. इसके अलावा हर महीने कुछ न कुछ मिलते रहने की बात भी कही गई थी. हत्या के लिए हथियार, कारतूस, सिम कार्ड और मोबाइल फोन शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने मुहैया कराया था. गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार ने पूछताछ में यह भी कहा है कि हत्या के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों को नया सिम कार्ड और मोबाइल फोन दिए गए थे. पिछले कई दिनों से वे लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे और दिनांक 12 अक्‍टूबर 2024 को सही समय मिलने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी. उस दिन त्‍योहार होने के कारण पुलिस और भीड़भाड़ भी थी, जिसके कारण दो लोग मौके से पकड़ लिए गए थे और शिव कुमार फरार हो गया था.

रास्‍ते में फेंका फोनशूटर शिव कुमार ने बताया कि उसने रास्‍ते में ही अपना फोन फेंक दिया था. हत्‍या करने के बाद वह पहले मुंबई से पुणे चला गया था, फिर पुणे से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा था. बीच-बीच में वह अपने साथियों और हैंडलर्स से किसी का भी फोन रास्ते में मांग कर बात करता था. शिव कुमार ने बताया कि अनुराग कश्यप से उसने ट्रेन में एक यात्री से फोन मांग कर बात की थी. अनुराग ने कथित तौर पर उसे बताया था कि अखिलंदर, ज्ञान प्रकाश और आकाश ने मिलकर उसके नेपाल में छिपने की व्यवस्था कर दी है. शिव कुमार इसलिए ही बहराइच आया था और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल भागने के फिराक में था. बाकी साथियों ने भी इस बात की पुष्टि की है.
Tags: Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 22:40 IST

Source link