बाबा ने बदल दिया UP का माहौल, आज हो जाए चुनाव, तो BJP धूल चटा देगी सपा को

admin

न डीजे बजेगा..न दहेज देंगे..न शराब परोसेंगे, अब ऐसी शादी करेगा MP का ये समाज

Last Updated:February 13, 2025, 07:57 ISTउत्तर प्रदेश में अब सियासी आबोहवा भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दलों के पक्ष में है यानी कि एनडीए के पक्ष में है. यह बात एक सर्वे में सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हो …और पढ़ेंउत्तर प्रदेश में एक बार फिर हवा बीजेपी के पक्ष में. हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनडीए का दबदबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हो जाए तो एनडीए को बड़ा फायदा हो सकता है.सर्वे के मुताबिक यूपी में एनडीए 43-45 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.लखनऊः 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भले ही भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दलों को बड़ा झटका लगा. लेकिन अब सूबे में माहौल बदल चुका है. अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो यूपी में एनडीए यानी कि बीजेपी और उसके घटक दल मिलाकर 43 से 45 सीट जीत सकते हैं. ये दावा जनवरी महीने में हुए इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन के ओपिनियन पोल में किया गया है. 2 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक ये पोल किया गया, जिसमें 1 लाख 25 हजार 123 लोगों ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र से भाग लिया था.

लोकसभा चुनाव में सपा ने जीता था 37 सीटसर्वे में इंडिया गठबंधन यानी कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी एनडीए से पिछड़ती हुई नजर आ रही है, जो कि 2024 के लोकसभा चुनाव से बिल्कुल उलट है. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था और प्रदेश की बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं कांग्रेस ने कुल 6 सीटों पर जीत हासिल की, जिससे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या 43 पहुंच गई.

बीजेपी को महज 33 सीटों पर करना पड़ा था संतोषवहीं भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से बड़ा झटका मिला था. जिस सूबे में पार्टी अपनी बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त थी, वहां केवल 33 सीटें ही जीत पाई, जो कि उसके उम्मीदों से बहुत कम था. लेकिन अब सबकुछ भाजपा के पक्ष में है. सर्वे के मुताबिक अगर उत्तर प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत होगी और यूपी में चुनाव भाजपा के पक्ष में जाएंगे.

अब बीजेपी को होगा बड़ा फायदा!ओपिनियन पोल के मुताबिक, एनडीए 43-45 सीटें जीतेगा, जबकि इंडिया ब्लॉक की सीट हिस्सेदारी घटकर 34-36 रह जाएगी. पोल में 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा के वोट शेयर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. जबिक इंडिया गठबंधन के वोट शेयर में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, जिसमें से 9 सीटों पर भाजपा और उसके घटक दल की जीत हुई है. जबकि समाजवादी पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी.
First Published :February 13, 2025, 07:21 ISThomeuttar-pradeshबाबा ने बदल दिया UP का माहौल, आज हो जाए चुनाव, तो BJP धूल चटा देगी सपा को

Source link