Baba Dhirendra Shastri: रामपुर में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बोले- हम यहां डराने नहीं, जगाने आए हैं, गर्व से कहो हम सनातनी हैं

admin

Baba Dhirendra Shastri: रामपुर में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बोले- हम यहां डराने नहीं, जगाने आए हैं, गर्व से कहो हम सनातनी हैं

रामपुर: बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक बाबा धीरेंद्र शास्त्री यूपी के रामपुर में एक कार्यक्रम पहुंचे. यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सनातन संस्कृति, हिंदू राष्ट्र और धार्मिक सौहार्द पर बड़ा बयान दिया. वह मोदीपुर स्थित मोदी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जो मोदी ग्रुप के चेयरमैन बीके मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था.

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि हमारे मंदिर की जांच कराएं. जहां भी सनातन संस्कृति के अवशेष हैं. वहां मंदिर पुनः स्थापित किए जाएंगे. यह सनातन का स्वर्णिम युग है. भारत में सभी धर्म और संस्कृतियां एक साथ रहती हैं और यही इसकी खूबसूरती है. हिंदू राष्ट्र का अर्थ सभी को साथ लेकर चलना है.

उन्होंने दुबई का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हर धर्म और संस्कृति के लोग मिलजुल कर रहते हैं. भारत भी सभी का है और यहां हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. हिंदुत्व का मतलब है अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने का जीवन. हमारा उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाना है.

हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जहां-जहां मंदिर थे. वहीं पर मंदिर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ब्रिटिश और मुगलों के समय में कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई थीं. हमारी कोशिश है कि उन स्थलों पर पुनः मंदिर स्थापित हों, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम किसी के धर्म के खिलाफ हैं. मुसलमानों को इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सनातन संस्कृति हमेशा समभाव और शांति का संदेश देती है.

डीएम और एसपी को बाबा ने दिया धन्यवाद

बाबा ने संभल के डीएम और एसपी को एक पुराने शिव और हनुमान मंदिर की खोज में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान मंदिरों के अवशेष निकले हैं और यह साबित करता है कि यह सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण काल है.

बाबा ने हिंदू राष्ट्र की मुहिम को दोहराया

वहीं, कार्यक्रम के दौरान बाबा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपनी मुहिम को भी दोहराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू राष्ट्र का मतलब केवल हिंदुओं का देश नहीं, बल्कि सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करना है. बाबा ने अपने बयान में समाज को एकजुट रहने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बाबा के विचारों को जमकर सराहा.
Tags: Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 06:52 IST

Source link