Last Updated:March 26, 2025, 22:11 ISTHardoi News : हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र में बेहद ही अजीब मामला सामने आया. लाइनमैन अपने बॉस सफराज अहमद के साथ चुपके से थाने पर पहुंचा. दोनों ने वीडियो बनाया और थाने की बिजली काट दिया. बिजली कटने से पूरे थान…और पढ़ेंहरदोई में पुलिस के चालान काटे जाने से नाराज लाइनमैन ने सवायजपुर थाने की बिजली ही काट दी, मचा हड़कंपहरदोई. हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से नाराज एक लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है. सवायजपुर पावर हाउस के लाइनमैन उपेंद्र यादव बिजली की खराबी ठीक करने जा रहा था. इसी दौरान वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने उसकी बाइक रोक ली. लाइनमैन ने समझाया कि वह फॉल्ट ठीक करने जा रहा है. यह भी बताया कि काम के दौरान बार-बार झुकना पड़ता है, इसलिए हेलमेट पहनने में दिक्कत होती है. पुलिस नहीं मानी और उसका चालान काट दिया.
नाराज लाइनमैन ने इसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर सरफराज अहमद से की. दोनों थाने पहुंचे और वहां की बिजली सप्लाई काट दी. बिजली गुल होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मी परेशान होकर बाहर निकले. लाइनमैन का आरोप है कि थाना प्रभारी ने जूनियर इंजीनियर की गाड़ी की फोटो खींचकर धमकी दी. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं.
Meerut Hatyakand News : अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान-साहिल की हरकतें एक जैसी, कर दी नई डिमांड, सोच में जेल प्रबंधन
थाने में चल रही थी बिना मीटर के बिजलीथाने में बिना मीटर के बिजली चल रही थी. इसका वीडियो बिजली कर्मियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में थाना प्रभारी फरियादियों के साथ बैठे हुए हैं. वायरल वीडियो में बिजलीकर्मी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ‘सवायजपुर थाने में बिना मीटर बिजली चल रही है, इसलिए हमने बिजली कटवा दी है. सवाजयपुर थाने की बिजली कटवा दी है.’ वीडियो को थाने के बाहर से बनाया गया है.
Location :Hardoi,Uttar PradeshFirst Published :March 26, 2025, 22:09 ISThomeuttar-pradeshबॉस के साथ चुपके से पुलिस स्टेशन पहुंचा लाइनमैन, काट थी बिजली, हड़कंप