India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के उड़ जाएंगे होश
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछली दो सीरीज जीती हैं. इस बार भी भारत को टेस्ट सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनर्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचें बाउंसी होंगी जिस पर स्ट्रोक खेलने में आसानी होगी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल यहां पर रनों की बारिश कर सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 4 पर उतरेंगे. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है. ऋषभ पंत विकेटकीपर का रोल निभाएंगे.
नंबर 6
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर सरफराज खान को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. केएल राहुल को ऐसे में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 7 पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. नितीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर हैं.
स्पिनर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है. ऐसे में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदा फॉर्म में लेकर सवाल हैं. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को भारत की टर्निंग पिचों पर ही विकेट के तरसते देखा गया है. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर विकेट ले पाएंगे इसको लेकर संदेह है.
तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच – 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 8:00 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच – 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच – 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच – 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच – 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:30 बजे, सिडनी