IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा. बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहतर है. पिछले 10 सालों से टीम इंडिया मेलबर्न के मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है. भारत को मेलबर्न के मैदान पर आखिरी हार साल 2011 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में मिली थी. भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 4 मैचों में जीत और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत के पास 3 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो कंगारुओं को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इन 3 खिलाड़ियों पर-
1. विराट कोहली
मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर रनों की आग उगलने के लिए तैयार हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. विराट कोहली ने अभी तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 169 रन है. मेलबर्न टेस्ट के लिए विराट कोहली जमकर पसीना बहा रहे हैं. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के दूसरे ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली भी मौजूद थे. विराट कोहली ने साइड-आर्मर्स और फिर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर व रवींद्र जडेजा का सामना करना चुना.
2. जसप्रीत बुमराह
मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से बचना कंगारू बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होगा. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में अभी तक जसप्रीत बुमराह 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल होगा. तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है.
3. रवींद्र जडेजा
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं. ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. रवींद्र जडेजा की इस पारी ने भारत को फोलोऑन के खतरे से बचाया था, जिसके बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पर तरजीह मिल सकती है. जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी तो रवींद्र जडेजा बाजी मार सकते हैं.