Azamgarh News: गर्मी में मिट्टी के बर्तनों की बढ़ती मांग.

admin

गर्मियो में मटके की बढ़ी मांग, मटके का पानी सेहत के लिए कितना फायदेमंद

Last Updated:April 19, 2025, 14:08 ISTAzamgarh News In Hindi: गर्मी में आजमगढ़ में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी है. लोग फ्रिज की बजाय मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर रहे हैं. मिट्टी के गिलास, कढ़ाई और तवे की खूब डिमांड है.X

Azamgarh Newsहाइलाइट्सआजमगढ़ में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी.गर्मी में लोग फ्रिज की बजाय मिट्टी के बर्तन उपयोग कर रहे हैं.मिट्टी के गिलास, कढ़ाई और तवे की खूब डिमांड है.Azamgarh News : गर्मी के मौसम में लोग पानी ठंडा करने के लिए तरह-तरह के बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए फ्रिज या वाटर कूलर का ज्यादा उपयोग होता है, लेकिन आज भी गांव में मिट्टी से बने बर्तनों का इस्तेमाल होता है. अब शहरों में भी मिट्टी के बर्तनों का प्रचलन बढ़ रहा है. लोग इनका उपयोग कर पानी ठंडा कर रहे हैं, जो पीने में अच्छा और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

मिट्टी के गिलास, कढ़ाई और तवा की है खूब डिमांडगर्मी के मौसम में मिट्टी से बने बर्तनों की बाजार में काफी मांग होती है. ग्राहकों की इस मांग को देखते हुए आजमगढ़ में भी व्यापारी तरह-तरह के मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं. लोग मिट्टी के बोतल से लेकर गिलास तक की खूब खरीदारी कर रहे हैं. अब घरों में भी मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल होने लगा है. इसी कारण बाजार में मिट्टी के ग्लास, कढ़ाई और तवे जैसी वस्तुएं भी उपलब्ध हो गई हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

मिट्टी का बना गिलास लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता हैमार्केट में मिट्टी के बर्तनों में सबसे ज्यादा मांग मिट्टी के गिलास की है. मिट्टी के गिलास का इस्तेमाल लस्सी आदि के लिए व्यापारियों द्वारा किया जाता है. दुकानों पर बिकने वाली लस्सी ज्यादातर मिट्टी के बने गिलास में ही सर्व की जाती है, इसलिए इनकी सबसे अधिक डिमांड है. पहले पानी को ठंडा करने के लिए मिट्टी के मटके का उपयोग होता था, जो आज भी कुछ जगहों पर प्रचलित है. लोग आज भी पानी ठंडा करने के लिए मिट्टी के घड़े का उपयोग करते हैं. तकनीकी विकास के कारण अब मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन भी उपलब्ध हैं.

गर्मी के समय में बढ़ जाती है डिमांडआजमगढ़ में मिट्टी के बर्तनों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है. यहां के मिट्टी के बर्तनों को वन जिला वन प्रोडक्ट की उपाधि भी मिली है. निजामाबाद में कई व्यापारी मिट्टी के बर्तनों का व्यापार कर रहे हैं और इन्हें अन्य प्रदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है. बैजनाथ प्रजापति, जो मिट्टी के बर्तनों का व्यापार करते हैं, बताते हैं कि गर्मियों में इनकी मांग बढ़ जाती है. गांवों के साथ-साथ शहरों में भी लोग मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करते हैं, इसलिए विभिन्न प्रकार के बर्तनों का निर्माण किया जाता है.

Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 14:08 ISThomeuttar-pradeshगर्मियो में मटके की बढ़ी मांग, मटके का पानी सेहत के लिए कितना फायदेमंद

Source link