आजमगढ़: जनपद में टीबी मरीजों को उपचार के साथ-साथ पौष्टिक आहार देने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है. इसके लिए मरीजों को ₹500 प्रतिमाह पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह कर दिया गया है. विभाग के द्वारा 1 नवंबर से मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए दोगुनी राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस तरह मरीजों को दो किस्तों में कुल ₹6000 मिलेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार टीबी के मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ इलाज के दौरान पौष्टिक आहार देने की भी व्यवस्था की जा रही है. जिससे मरीज को जल्द से जल्द टीबी जैसे भयंकर रोग से निजात मिल सके.8 हजार मरीजों को मिलेगा लाभजिले को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों की जांच व इलाज में तेजी दिखा रहे हैं. मौजूदा समय में टीबी रोगियों को दीपावली के बोनस के रूप में अब यह नई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों को चिन्हित कर आंकड़ा एकत्रित करने में लगा हुआ है. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगभग 8000 मरीजों को राशि देने के लिए तैयारियां शुरू की गई है. यह राशि तब तक मरीजों को मिलेगी जब तक उनका इलाज होता रहेगा.दो किस्तों में मिलेगा पैसा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीवी मरीजों का उपचार शुरू होने पर ₹3 हजार पहली किस्त के रूप में मिलेंगे. इसके बाद 84 दिन पूरे होने के बाद ₹3 हजार और दिए जाएंगे. अगर मरीज का 6 महीने से ज्यादा उपचार चलता है तो उसे उसके मुताबिक राशि विभाग के द्वारा दी जाएगी. सीएमओ आजमगढ़ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को विभाग की तरफ से हर माह ₹500 पौष्टिक आहार के लिए दिए जाते हैं लेकिन इसे अब बढ़ा दिया गया है. 1 नवंबर से टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए ₹1000 की धनराशि दी जाएगी.FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 08:34 IST