अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ में एक बार फिर रिश्ते का कत्ल हुआ है. यहां एक महिला की हत्या फावड़े के प्रहार से कर दी गई है. वारदात के बाद से महिला का पति फरार है. इस वारदात की जानकारी लोगों को सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं.पुलिस के मुताबिक, मारी गई महिला की पहचान आशा देवी के रूप में हुई है. वह तरवां थाना क्षेत्र के टड़वा खास गांव की रहनेवाली थी. रविवार को पति ज्ञानेंद्र सिंह से किसी बात को लेकर आशा देवी का विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि सोमवार को उनके घर का दरवाज खुला हुआ था. साथ ही घर पर कोई मौजूद नहीं था. लेकिन करीब साढ़े नौ बजे तक दरवाजा वैसे ही खुला रहा, तो पड़ोसियों में हलचल मची. घर के दरवाजे पर पहुंचे पड़ोसियों ने ज्ञानेन्द्र सिंह को आवाज लगाई लेकिन घर के अंदर जब कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसी व गांव के लोग घर के अंदर घुसे. घर के अंदर पहुंचते ही लोगों के होश उड़ गए. ज्ञानेद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह बेड पर लहूलुहान हाल में मृत पड़ी थीं. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी.सूचना मिलते ही एसपी सिटी फिल्ड युनिट व फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि टंडवा खास गांव में पति ने पत्नी की फावडे से हत्या की जानकारी के बाद मौके पर फिल्ड युनिट को भेजा गया. फिल्ड युनिट जांच पड़ताल कर रही है. पति मौके से फरार है. एसपी ने बताया कि पति काफी आक्रामक स्वभाव का है. संभवतः किसी चीज को लेकर विवाद हुआ और उसने हत्या कर दी. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा करेगी..FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 15:53 IST
Source link