Azamgarh: भरे बाजार में फल विक्रेताओं ने पीट दिया जवान को, तमाशबीन बने रहे लोग

admin

Azamgarh: भरे बाजार में फल विक्रेताओं ने पीट दिया जवान को, तमाशबीन बने रहे लोग



Clashes With Fruit Shopkeepers : फूलपुर कस्बे में मुड़ियार रोड पर रविवार को दिन में लगे जाम की वजह से यातायात बाधित हो गया था. जाम हटाने के लिए वहां पहुंचे होमगार्ड जवान श्रीकांत पांडेय ने सड़क के किनारे लगे फल के ठेले को हटाने के लिए विक्रेता से कहा. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इसी बीच किसी ने होमगार्ड जवान पर मनीष नाम के शख्स को चाकू मारने की अफवाह फैला दी. अफवाह फैसते ही मौके पर पहुंचे लोग होमगार्ड जवान पर टूट पड़े.



Source link