हाइलाइट्सआजम खान के बड़े बेटे अदीब खान की मुश्किलें की बढ़ रही हैएमपी-एमएलए कोर्ट ने अदीब आजम खान के खिलाफ वारंट जारी किया हैरामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सजायाफ्ता होने के बाद पहले आजम खान की विधायकी गई, उसके बाद स्वार से विधायक छोटे बेटे को भी सजा हो गई. अब उनके बड़े बेटे अदीब खान की मुश्किलें की बढ़ रही है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान के खिलाफ वारंट जारी किया है. अदीब के अलावा सपा विधायक नसीर खां सहित 6 के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है.
पूरा मामला किसानों की जमीन कब्जाने से जुड़ा है. 2019 में किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में थाना अजीमनगर में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आजम खान सहित 12 लोग आरोपी हैं. आरोप है कि किसानों की जमीन कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाया गया. इस पूरे मामले मेंआजम खान सहित 6 आरोपी कोर्ट में पेश हो रहे थे और हाजरी माफी की अर्जी भी दे रहे थे. लेकिन अदीब आजम और नसीर खां सहित 6 आरोपी न तो कोर्ट पहुंच रहे थे और न ही उनकी हाजरी माफी की अर्जी. जिसके बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azam Khan, Rampur newsFIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 08:37 IST
Source link