Azam khan jauhar university trust got a donation of 222 crores in demonetisation nodelsp

admin

Azam khan jauhar university trust got a donation of 222 crores in demonetisation nodelsp



रामपुर. सपा के कद्दावर नेता और रामपुर (Rampur) के सांसद मो. आजम खां (Azam Khan) डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. इतने लंबे समय से जेल में बंद होने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. सांसद आज़म खां पर कानूनी शिकंजा और कसता जा रहा है. अब मामला जौहर ट्रस्ट को मिले करोड़ों रुपये के दान का है. वैसे तो इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसा हुआ है, लेकिन भाजपा नेता और शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने आज़म खान पर आरोप लगाया है कि सपा सरकार में जब आज़म खां मंत्री रहे तब ही उन्हें सबसे ज्यादा करोड़ों रुपये का दान मिला.
आरोप नोटबंदी के समय मिले दान पर भी है. कहा गया है कि जब पूरे देश में नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई थी उस समय भी जौहर ट्रस्ट को सबसे अधिक करीब 222 करोड़ का दान मिला. इसके साक्ष्य आकाश सक्सेना ने ईडी को दिए हैं, जिसके बाद ईडी आज़म खान के जौहर ट्रस्ट को मिले दान के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए.
1995 में खोला गया आज़म खान के जौहर ट्रस्ट का एकाउंट
रामपुर के सपा सांसद मो. आज़म खान का एक जौहर ट्रस्ट है, जिसमें उनके परिवार के सदस्य हैं. ट्रस्ट पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम पर ज़मीन हड़पने और अधिग्रहण करने का आरोप है. साथ ही ट्रस्ट को मिले करोड़ों रुपये का दान भी सवालों के घेरे में है. इसी को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कई विभागों में इसकी शिकायत की थी. अब आज़म खान को मिले करोड़ों रुपये के मामले की जांच चल रही है.
इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि मार्च 2021 में हमारे द्वारा एक शिकायत की गई थी. आजम खान का जो जौहर ट्रस्ट है उस ट्रस्ट उसका एकाउंट 1995 में खोला गया था. शिकायत यह थी कि आजम खां जब जब सपा की सरकार में मंत्री रहे तब उन्हें काफी दान मिला. चाहे वो 2002 से लेकर 2007 की बात रही हो या 2012 से लेकर 2017 की. आजम जब जब मंत्री रहे तब तब आजम के एकाउंट में डोनेशन की जो राशि है वह बहुत जबरदस्त तरीके से दी गई है.
कब कितना मिला दान
पहली बार जब 2002 से 2007 तक जब आज़म खान मंत्री रहे तब लगभग 97 करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में उनके पास आया. उसके बाद 2012 से 2017 तक जब मंत्री रहे तब लगभग चार सौ करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में दिया गया.
नोटबंदी में सबसे ज्यादा मिला पैसा
आकाश सक्सेना हनी ने बताया कि इनमें महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि उस चार सौ करोड़ में दो सौ बाइस करोड़ रुपये 15, 16 और 17 जो नोटबंदी के साल थे उस साल सबसे ज्यादा रुपया इन्होंने डोनेशन के रूप में लिया. हमने शिकायत की थी कि जो डोनेशन देने वाले लोग हैं उनकी पूरी जांच होनी चाहिए कि वो इस लायक थे या नहीं. उनका आरटीआर है कि वो डोनेशन दे सकते हैं. इसके अलावा उनके ट्रस्ट की जो वेलेंस शीट है 1995 से लेकर अब तक कि वो सारी सब्मिट की गई है. आकाश सक्सेना ने बताया कि आज की डेट में लगभग पांच सौ करोड़ के ऐसेट्स हैं. उसकी मैंने मांग की थी. उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए.
सूचना के अधिकार और कई तरफ से जुटाए साक्ष्य
आकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खां के जितने भी अलग अलग मामले चल रहे हैं उन मामलों में से कई चीजों में सूचना के अधिकार से साक्ष्य जुटाए गए. बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो इन्होंने स्वयं अपने रिकॉर्ड में लगा रखी थीं.

आपके शहर से (रामपुर)

उत्तर प्रदेश

नोटबंदी में भी कायम था सपा सांसद का जलवा, आजम खां के जौहर को मिले थे 222 करोड़ रुपये दान में

राष्ट्रभाषा हिंदी पर बड़ा फैसला: केंद्र सरकार ने गठित की समिति, जल्द खत्म होगा विभागों में अंग्रेजी कल्चर

भ्रष्टाचार पर CM योगी का बड़ा एक्शन, वाणिज्‍य कर के 4 अफसर सस्‍पेंड, रामपुर के DSP पर गिरी गाज

आजम खान से जेल में मिले शिवपाल, सियासी अटकलें तेज! सपा से गठबंधन के संकेत, भाजपा पर बोला हमला

UP: रामपुर में रेप पीड़िता से रिश्वत की डिमांड कर रहा था दारोगा, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दिया बड़ा बयान, कहा – यूपी सरकार लेना चाहती है आजम की जान

धारा 370 हटने से लद्दाख में समस्याओं का हुआ समाधान, लेकिन CAA पर फिर से शुरू हुई राजनीति: नकवी

रामपुर: किशोरी से गैंगरेप के आरोपी बाइज्जत बरी, साक्ष्यों के आभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला

अमित शाह के JAM वाले बयान पर सपा MLA तंजीन फात्मा का पलटवार, बोलीं- आजम खान ने कभी नहीं किया पाकिस्तान का समर्थन

UP: जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, CBI कोर्ट ने 15 नवंबर को किया तलब

रामपुर पुलिस का गजब ऑपरेशन, 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाली 82 हजार रुपए की घोड़ी

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azam Khan, BJP leader Akash Saxena, Johar University Trust donation, Rampur news, UP news



Source link