ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे ज्यादा और जानलेवा कैंसर है. हजारों महिलाएं हर साल इसके कारण अपनी जान गंवा देती हैं. यह कैंसर इतना खतरनाक है कि ठीक होने के बाद भी दोबारा हो सकता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी है. बता दें, उन्हें सात साल पहले भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. जिसके कारण उन्हें मास्टेक्टॉमी यानी की अपना एक ब्रेस्ट रिमूव करवाना पड़ा था.
ऐसे में कैंसर के दोबारा लौटने के कारणों को समझने के लिए हमने डॉ. मंदीप सिंह मल्होत्रा, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक, सीके बिड़ला अस्पताल, दिल्ली से बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर मूल कैंसर के नेचर, ट्रीटमेंट और व्यक्तिगत रोगी विशेषताओं से संबंधित कारकों के कारण दोबारा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- ब्रेन के लिए बादाम से ज्यादा ताकतवर ये जूसी फल, 3 महीने रोज खाने से सुधरने लगेगी याददाश्त
ब्रेस्ट कैंसर के दोबारा होने का कारण
डॉक्टर बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि हार्मोन रिसेप्टर-पॉजिटिव, HER2-पॉजिटिव और ट्रिपल-नेगेटिव. हार्मोन रिसेप्टर-पॉजिटिव कैंसर कम आक्रामक होते हैं, लेकिन ये कई वर्षों बाद भी वापस आ सकते हैं. वहीं, HER2-पॉजिटिव और ट्रिपल-नेगेटिव कैंसर अधिक आक्रामक होते हैं और जल्दी वापस आ सकते हैं. इसके साथ ही यदि पहली बार ब्रेस्ट कैंसर एडवांस लेवल पर पहुंच गया है, तो इसके दोबारा होने की संभावना ज्यादा होती है.
इलाज के बाद ध्यान रखने योग्य बातें
डॉ. मल्होत्रा का कहना है कि इलाज के बाद नियमित रूप से निगरानी और फॉलो-अप जरूरी होते हैं. पहले पांच सालों के दौरान इन टेस्ट्स को रेगुलर करवाना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि इस दौरान कैंसर के दोबारा होने का जोखिम अधिक होता है.
बचाव के लिए क्या करें
जीन प्रोफाइलिंग और ट्यूमर बायोलॉजी विश्लेषण के माध्यम से आहार, सप्लीमेंट्स और जीवनशैली में बदलाव सुझा सकते हैं, जो पुनरावृत्ति के जोखिम को कम कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)