Health

ayurvedic shower know right way to have bath according to ayurveda samp | Ayurvedic Shower: इतनी देर से ज्यादा नहाना है खतरनाक, जानें नहाने का आयुर्वेदिक तरीका



Ayurvedic Shower: रोज सुबह नहाना एक अच्छी आदत है, जिससे शरीर और दिमाग रिफ्रेश महसूस करता है और फोकस बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने का आयुर्वेदिक तरीका क्या है? क्योंकि, ज्यादा देर तक नहाना शरीर के लिए खतरनाक है. जिससे ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रेखा ने ड्राई स्किन से बचने के लिए नहाने का आयुर्वेदिक तरीका (Ayurvedic way of bathing) बताया है. आइए जानते हैं नहाने का सही तरीका क्या है?
Ayurveda : सबसे पहले करें अभ्यंगडॉ. रेखा के मुताबिक, नहाने से 10 मिनट पहले अभ्यंग करना चाहिए. अभ्यंग का मतलब सिर में तेल की मालिश (ayurvedic hair oil) करना है. आयुर्वेद के मुताबिक, पतले लोगों (वात) को माशा तेल, मध्यम शरीर वाले लोगों (पित्त) को क्षीरबला तेल लगाना चाहिए. वहीं, भारी शरीर वाले लोगों (कफ) को मालिश नहीं करनी चाहिए. वहीं, तिल का तेल सभी प्रकार की त्वचा के लिए ठीक रहता है.
ये भी पढ़ें: Personal Hygiene : पुरुषों को जरूर साफ रखनी चाहिए ये 4 पर्सनल चीजें, जान लें बेहद जरूरी बात
Ayurvedic Bathing: कितनी देर नहाएंआयुर्वेद के मुताबिक, 10 मिनट से ज्यादा बहते पानी के संपर्क में रहना या नहाना हानिकारक हो सकता है. क्योंकि, जितना ज्यादा समय आप बहते पानी के नीचे रहते हैं, अपकी त्वचा से प्राकृतिक तेल खोने का खतरा उतना ही बढ़ जाता है.
आयुर्वेदिक नहाना: नहाने के लिए कैसा पानी इस्तेमाल करेंAyurveda का शॉवर टिप है कि नहाने के लिए ठंडे पानी से ज्यादा गुनगुना पानी ज्यादा फायदेमंद है. ज्यादा गर्म या ठंडे पानी से नहाने पर स्किन ड्राई हो सकती है.
Shower Tips: बाल्टी से नहाएंआयुर्वेद शॉवर की जगह बाल्टी से नहाने की सलाह देता है. क्योंकि, इससे सिर से पैर तक पानी धीरे-धीरे जाता है. जो कि त्वचा की कोमलता को बरकरार रखता है और शॉवर के तेज बहाव के मुकाबले नैचुरल ऑयल को बरकरार भी रखता है.
ये भी पढ़ें: Herbal Body Wash: साबुन नहीं, इस चीज से नहाएं, त्वचा हमेशा रहेगी सुंदर और जवान
नैचुरल साबुन या माइल्ड शॉवर जेल (Mild Shower Gel)नहाने के लिए माइल्ड शॉवर जेल (Shower Gel) या प्राकृतिक साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. आप प्राकृतिक साबुन की जगह एक हर्बल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक, नहाने का हर्बल पाउडर बनाने के लिए त्रिफला पाउडर, बेल का पाउडर और हरे चने का पाउडर बराबर मात्रा में मिलाएं.
Ayurvedic Moisturizer: आखिरी में लगाएं ये तेलआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रेखा कहती हैं कि नहाने के आखिरी में गीली त्वचा पर ही थोड़ा-सा तिल का तेल (dry skin moisturizer) लगाना चाहिए. इसके बाद मुलायम तौलिये से त्वचा को सुखाना चाहिए. यह बाजार वाले मॉश्चराइजर का बेहतरीन विकल्प है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top