सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. महाराष्ट्र के अमरावती में हनुमान जी की 111 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके लिए अयोध्या धाम से राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर अमरावती ले जाई जा रही है. कलश में रखी मिट्टी भक्ति शक्ति मंगल रथ अमरावती के लिए रवाना हुआ है. हालांकि, यह रथ 9 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी से रवाना हुआ था. जिसे मंगलवार को अयोध्या के सर्किट हाउस से रवाना किया गया है.अमरावती में भव्य 111 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण करवा रहा है और इसकी साक्षी बनेगी महाराष्ट्र की सांसद नवनीत रवि राणा और विधायक रवि राणा, इन दोनों के प्रयास से अमरावती में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. शिलान्यास के समय राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी की पवित्र मिट्टी उसमें रखी जाएगी.कलश का नाम भक्ति शक्ति कलश हैमहाराष्ट्र के सांसद नवनीत राणा के पीए जीतू भुनाने ने बताया कि महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा अमरावती में बजरंगबली की 111 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने वाले हैं. आने वाले दिनों में इस मूर्ति का शिलान्यास किया जाएगा. ऐसे में धर्म नगरी अयोध्या से राम जन्म भूमि की पवित्र मिट्टी और हनुमानगढ़ी की पवित्र मिट्टी हम इस कलश में डालकर ले जा रहे हैं. इस कलश का नाम हमने भक्ति शक्ति कलश रखा है. जिस दिन मूर्ति का शिलान्यास होगा उस दिन इस पवित्र मिट्टी का उपयोग किया जाएगा.रथ को मुंबई के लिए के लिए रवाना किया गयाहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि अमरावती में 111 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित होनी है. जिसमें राम नगरी से 7 कलश हनुमानगढ़ी और 5 कलश राम जन्मभूमि से दिया गया है. जिसमें राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के रज रखे गए हैं. कलश का विधान पूजन अर्चन हुआ. 11 कलश को रथ में रखकर रथ को मुंबई के लिए के लिए रवाना किया गया है. जगह-जगह पर रथ का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन भी होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 20:21 IST
Source link