अयोध्या से चलकर बलिया पहुंचा श्री राम जन्मभूमि का अक्षत कलश,भक्ति में डूबा पूरा जनपद

admin

अयोध्या से चलकर बलिया पहुंचा श्री राम जन्मभूमि का अक्षत कलश,भक्ति में डूबा पूरा जनपद



सनंदन उपाध्याय/बलिया: काफी समय के बाद लोगों के हृदय में निवास करने वाले श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. जिसको लेकर आज पूरा देश भक्ति में डूब चुका है. काफी समय इंतजार के बाद आज राम जन्मभूमि पर लोगों के हृदय में निवास करने वाले श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ा हुआ है.

आज श्री राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार से लोगों का सपना साकार हुआ है. कहीं न कहीं सभी का हृदय प्रफुल्लित है. जब अयोध्या से चलकर राम जन्मभूमि का अक्षत कलश जनपद बलिया में पहुंचा तो मानो जनपद वासियों को भगवान श्री राम ही मिल गए. पूरा जनपद ही भक्ति में डूब गया. हर किसी के हृदय में निवास करने वाले राम का यह कलश खुशी का माहौल उत्पन्न कर दिया.

बलिया आया राम जन्मभूमि का कलशभारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत का कलश जब बलिया में पहुंचा तो मानो यहां के लोगों को भगवान श्री राम मिल गए. जिसका पूजन मार्ग में जगह जगह पर भव्यता से हुआ. तत्पश्चात पुज्य कलश की पूजा हनुमानगढ़ी मंदिर पर जिलामठ मंदिर प्रमुख आचार्य आनंद द्वारा भी किया गया. भगवान श्री राम के भक्तों कहा कि भगवान राम संसार के कण-कण में है और हम सभी सौभाग्यशाली है. जो हमें राम मंदिर निर्माण देखने का पुण्य अवसर मिल रहा हैं.

राम मंदिरगौरव का प्रतीक बनेगाराम भारत के आत्मा में निवास करते हैं. हम सभी के लिए आज गर्व का दिन है. कि जिस राम मंदिर के निर्माण के लिए हिन्दुओं ने अपना खून बहाया, गोलियां खाई उन महान भक्त के बलिदानों के कारण आज राम मंदिर बन रहा हैं. जिसकी रक्षा करना हम सभी हिन्दुओं का कर्तव्य हैं. राम मंदिर सम्पूर्ण विश्व में भारत के गौरव का प्रतीक बनेगा. कलश की आरती और पूजा होती रही जैसे मानो बलिया के लोगों को भगवान श्री राम स्वयं दर्शन दे दिए हैं. इस प्रकार का माहौल पूरे जनपद में अयोध्या से आए अक्षत कलश से बन गया.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 21:22 IST



Source link