अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, श्रद्धालुओं ने सराहा

admin

समुद्र में 6,560 फीट नीचे खुदाई कर रहा चीन, अनोखे खजाने की तलाश, मिल गया तो...

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 20:43 ISTGround Report : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई. दिल्ली में हुई इस घटना के बाद देश भर में स्टेशनों प…और पढ़ेंX

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनअयोध्या: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 14 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना के बाद अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि प्रयाग में महाकुंभ की शुरुआत के बाद से श्रद्धालुओं की अयोध्या में आमद कम नहीं हो रही है. पिछले डेढ़ महीने से काशी विश्वनाथ के दर्शन व प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या के अलग-अलग स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई है.

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की अगर बात की जाए तो यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चाहे वह फायर ब्रिगेड हो या कोई अन्य व्यवस्था हो सभी दुरुस्त है. आपातकाल स्थिति निपटने के लिए व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग बनाए गए हैं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वह धक्का मुक्की न करें. धीरे-धीरे स्टेशन के अंदर आएं या फिर स्टेशन के बाहर जाएं.

ऐसे किया जा रहा है भीड़ को नियंत्रितवही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैनात को co रेलवे ने बताया कि कुंभ मेला को लेकर अयोध्या धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर 300 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. श्रद्धालुओं को श्री राम अस्पताल की तरफ से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है. जिन श्रद्धालुओं की ट्रेन लेट है या फिर वह समय से पहले आ गए हैं तो उन्हें प्रतीक्षालय या फिर होल्डिंग एरिया में ठहराया जा रहा है और समय-समय पर उन्हें उनकी ट्रेन के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.

श्रद्धालुओं ने की तारीफअयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं अच्छी हैं. हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. सब लोग आराम से आ रहे हैं और आराम से जा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे अन्य श्रद्धालुओं ने भी रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ के जवानों की तारीफ की. श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 20:43 ISThomeuttar-pradeshदिल्ली में भगदड़ के बाद अयोध्या के स्टेशनों पर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम?

Source link