अयोध्या. धार्मिकता के साथ-साथ प्रभु राम की जन्मस्थली को पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जा रहा है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही अब पर्यटकों को माता सीता की खोज के भी अवसर प्राप्त होंगे. त्रेता युग में जिस तरह पवन पुत्र हनुमान लंका माता सीता की खोज में गए थे और उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना करना पड़ा था, इस थीम पर आधारित भूल भुलैया बनाया गया है.
यह अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. अयोध्या समेत दुनिया भर के पर्यटकों को अब जल्द ही अयोध्या में रामायण कालीन दर्पण भूल भुलैया में घूमने का मौका मिलेगा. साथ ही माता-सीता का भी खोज भी करेंगे. इसको भगवान राम की नगरी अयोध्या में जल्द ही शीशे से निर्मित दर्पण नुमा भूल भुलैया पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
अयोध्या में शीशे का बनाया जा रहा है भूल भुलैया
योगी सरकार की योजना स्टेट स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर निगम की पहल से अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए दर्पण का भूल भुलैया बनाई जा रहा है. जिसका काम अंतिम दौर में चल रहा है. कंपनी के डायरेक्टर शरद शाश्वत ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रोजेक्ट का नाम शीशे का भूल भुलैया है. इसके अंदर आप जाएंगे तो शीशे के अलग-अलग चैंबर्स बने हुए हैं. उसमें जाकर आपको रास्ता ढूंढना है. हालांकि अभी इसके टिकट के दाम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. नगर निगम अपनी बोर्ड की बैठक में निर्धारित करेगा कि टिकट वैल्यू क्या होगी.
3.75 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है भूल-भुलैया
दीपोत्सव के पहले इसको संचालित कर देने की योजना है. इस भूल भुलैया में 20 से 30 लोग जा सकते हैं. इसके अंदर जाने जाने के बाद फिर आप आगे निकल जाएंगे. इसका ऑपरेशनल टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात में 7 या 8 बजे तक किया जा सकता है. नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि 3.75 करोड़ की लगात से इस परियोजना को बनाया गया है. यह माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है. अयोध्या आने वाले पर्यटक के लिए यह अनोखा रहने वाला है. जिस तरह पवन पुत्र हनुमान माता सीता की खोज में लंका में गए थे, उसी तरह आप कलयुग में पर्यटक भी माता सीता की खोज इस भूल भुलैया में करेंगे.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Municipal Corporation, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 19:37 IST