अयोध्या. राम नगरी अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. बावजूद इसके नगर निगम और पार्षद कितनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं उसको साफ तौर पर देखा जा सकता है. हल्की सी बारिश में जगह-जगह जलभराव की समस्या हो जाती है. अयोध्या नगर निगम के देवकाली स्थित देवकाली गांव महात्मा गांधी वार्ड में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. इस वजह से आने जाने में काफी दिक्कत होती है. वार्डवासियों का आरोप है कि समस्या को लेकर कई बार नगर निगम और पार्षद से शिकायत की लेकिन समस्या जस का तस बनी हुई है.स्थानीय निवासी शांति ने बताया कि जलभराव की वजह से आने जाने में बहुत दिक्कत होती है. हमारे बच्चे भी पानी से भरी सड़कों से ही स्कूल जाते हैं.10 सालों से ऐसी ही समस्या आ रही है. कई बार नगर निगम में एप्लीकेशन डालने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं दूसरी तरफ अमरनाथ ने बताया कि यहां पर काफी दिनों से जलभराव है. 2 वार्डों का क्षेत्र सटा हुआ है. दोनों वार्ड सटे होने के कारण कोई सभासद इस पर विचार नहीं कर रहा है. अतिक्रमण के कारण नालियां जाम हो गई हैं और पानी का निकास पूरी तरह से रुक गया है. पिछले वर्ष महापौर और नगर आयुक्त भी यहां का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द समस्या का निदान किया जाएगा.लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है.अतिक्रमण पर जल रहा है बुलडोजरनगर आयुक्त विशाल सिंह का कहना है कि सबसे पहले अतिक्रमण से जाम हुई नालियों को साफ करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ये भी बताया कि छोटे नाले और बड़े नालों की सफाई मशीनों द्वारा कराई गई है. यहां पर सबसे बड़ी समस्या ये ही कि कालांतर से जमीनों के साथ-साथ नाले-नालियों पर भी लोगों ने कब्जा कर लिया है. हालांकि जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है या निर्माण कराया है.उसको हम लोग तोड़ रहे हैं.शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 10:17 IST
Source link