अयोध्या. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. रामलला के कार्यक्रम के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. तो वहीं, राम मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इन्हें लगाए जाने का काम जोरों पर है. यहां अब तक चार दरवाजे लगाए जा चुके हैं. 10 दरवाजे और लगाए जाने बाकी हैं.
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को होने जा रहा है. इससे पहले अयोध्या में जमकर तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत वाले नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. यहां गुरुवार सुबह तक चार दरवाजे लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा अब 10 दरवाजे लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
दरवाजों पर खूबसूरत नक्काशीदरवाजों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. इन पर हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्ह बनाए गए हैं. इसमें विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज यानी हाथी और प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी का चित्र अंकित है. ये दरवाजे सागौन की लकड़ी से तैयार किए गए हैं. हैदराबाद की कंपनी अनुराधा टिंबर ने लकड़ी के दरवाजे तैयार किए हैं. इन पर दिल्ली और गाजियाबाद के स्वर्णकार सोने की परत चढ़ाने का काम कर रहे हैं.
10 दरवाजे लगना बाकीराम मंदिर परिसर में कुल 44 दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इसमें से गर्भगृह में लगने वाले 18 दरवाजों में से 14 दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे. इसके अलावा 30 दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी. दरवाजों के लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस सप्ताह के अंत तक मंदिर में सभी दरवाजे लगा दिए जाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 10:17 IST
Source link