अयोध्या राम मंदिर परिसर में अचानक पहुंचे SSF ADG …जानें क्या है पूरा मामला

admin

Water Supply:जोधपुर में 29 अप्रैल को जल आपूर्ति शटडाउन,पानी स्टोर करने की अपील

Last Updated:April 29, 2025, 16:28 ISTRam Mandir Ayodhya: राम मंदिर देश के उन मंदिरों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे, इसको लेकर आज एडीजी एसएसएफ डीके ठाकुर अयोध्या पहुं…और पढ़ेंX

एडीजी एसएसएफहाइलाइट्सराम मंदिर की सुरक्षा के लिए एडीजी एसएसएफ अयोध्या पहुंचेडीके ठाकुर ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कियामंदिर की सुरक्षा में 500 एसएसएफ जवान तैनात हैंअयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में पूरे देश व दुनिया से लाखों राम भक्त, राम मंदिर में दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. ऐसे में मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एडीजी एसएसएफ डीके ठाकुर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया और पूरे परिसर की सुरक्षा भी परखी. वहीं निरीक्षण करने के बाद डीके ठाकुर ने राम लला और हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन व पूजन भी किया. इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार व एसपी सिटी मधुबन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. आपको बता दें, डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

एडीजी ने दी जानकारीइस बारे में एडीजी एसएसएफ डीके ठाकुर ने बताया, कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा में एसएसएफ के जवान भी लगाए गए हैं, लगभग 500 जवान सुरक्षा में लगे हैं. एसएसएफ के जवान किस तरह काम कर रहे हैं. उनके रहने की क्या व्यवस्था है. खाने की क्या व्यवस्था है इन सभी चीजों को लेकर बैठक भी की गई है. डीके ठाकुर ने आगे बताया, कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा उच्च स्तर की कैसे बनाई जाए इस पर भी मंथन किया गया है. राम जन्म भूमि पर आतंकवादी खतरे के साथ अन्य भी खतरे सामने आते हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में जो एसएसएफ के जवान लगे हैं. उनके रहने की व्यवस्था अच्छी हो. उनको सारे संसाधन उपलब्ध हों. इन सभी चीजों पर विचार विमर्श किया गया है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस भी है.

एसएसएफ के लिए जमीन की गई आवंटितआगे उन्होंने बताया, कि हम भी सुरक्षा के एक अंग हैं. खतरों का आंकलन करने के लिए तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियां लगी हुई हैं, एटीएस व एसटीएफ भी हैं. हम सब मिलकर काम करते हैं. एटीएस, एसटीएफ से जो हमें इनपुट मिलता है, उस इनपुट के आधार पर हम लोग सुरक्षा को उच्चीकृत करते रहते हैं. आगे उन्होंने बताया, एसएसएफ और पीएसी के रहने के लिए जमीन आवंटित की गई है. निर्माण कार्य के लिए डीपीआर बन रहा है, जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 16:26 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या राम मंदिर परिसर में अचानक पहुंचे SSF ADG …जानें क्या है पूरा मामला

Source link