हाइलाइट्सरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.सोमवार शाम को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी है.नई दिल्लीः 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार आज प्रभु श्रीराम अपने नए और भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संत समाज और वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगा. पूरी अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया गया है. वहीं भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है. राम के स्वगात की तैयारी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है. देश के सैकड़ों मंदिरों में राम चरित मानस का पाठ हो रहा है. सोमवार शाम को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. सांस्कृतिक नृत्य और वादन के जरिए अलग-अलग जगहों पर प्रदेश के साथ-साथ देशभर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है.
सजाई गई अयोध्याप्राण-प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के परिसर सहित पूरी अयोध्या को फूलों से सजा दिया गया है. जन्मभूमि स्थान में अलग-अलग तरह के देशी और विदेशी फूलों से सजावट की गई है. वहीं जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सुंदर फूलों की सजावट की गई है. अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच बनाए गए हैं. लता चौक पर लगी वीणा को भी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है. समूची अयोध्या नगरी में म्यूरल पेंटिंग और वॉल पेंटिंग के माध्यम से भगवान श्रीराम की जीवनी से जुड़े अलग-अलग अध्यायों का चित्रण किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir Live Update: भगवान राम के स्वागत में फूलों से सजी अयोध्या नगरी, प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम मोदी होंगे शामिल, पढ़ें अपडेट्स
#WATCH | Uttar Pradesh: Glimpses from Ayodhya’s Ram Temple ahead of its Pran Pratishtha ceremony tomorrow.
(Source: Sharad Sharma, media in-charge of Vishwa Hindu Parishad) https://t.co/PtaGyRU07n pic.twitter.com/wgjJhYJtzh
— ANI (@ANI) January 21, 2024
जलाए जाएंगे 10 लाख दीपराम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लेजर शो के जरिए लोगों में धार्मिक अलख जगाई जा रही है. अयोध्या धाम का हर एक स्थान रौशन है. साथ ही अयोध्या आने वाले अलग-अलग हाईवे को भी फूलों और लाइट से सजाया गया है. साथ ही सोमवार को सूर्यास्त के बाद 10 लाख दीयों से दीपोत्सव की भी तैयारी की गई है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने सूर्यास्त के बाद देशवासियों से 5 दीप प्रज्जवलित करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ेंः आडवाणी के लिए किसने बनवाया था वो रथ, जिससे निकले थे अयोध्या? रात डेढ़ बजे क्या हुआ था
पीएम मोदी करेंगे संबोधितअयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इसके लिए पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन होगा. इसके बाद वो सीधा राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे. दोपहार 12.05 से 12.55 तक प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी सामरोह स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पूरे देश को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.
यह भी पढ़ेंः सोभा बरनि न जाइ… राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता देखकर गदगद हो जाएगा मन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले आई तस्वीरें
84 सेकेंड का शुभ मुहूर्तरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्वविड़ ने जो मुहूर्त चुना है, उसी वक्त रामलला की स्थापना होगी.
16 जनवरी से जारी है प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठानप्राण-प्रतिष्ठा की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 16 जनवरी को प्रायश्चित और कर्मकूटि पूजन कराया गया, 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश हुआ, 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास के साथ ही श्रीराम लला विग्रह को उनके स्थान पर विराजमान किया गया. 19 जनवरी को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, 19 जनवरी को धान्याधिवास, 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास और 21 जनवरी को मध्याधिवास और शय्याधिवास कराया गया था.
22 जनवरी को विविध प्रतिष्ठान होंगे सम्मिलितप्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर 8 हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें साधु-संतं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया है. इसके अलावा भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धित, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तिय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनातीधाम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 100 से अधिक डीएसपी, करीब 325 इंस्पेक्टर, 800 उपनिरीक्षक, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा वीआईपी की सुरक्षा के लिए 3 डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ एक हजार से ज्यादा कांस्टेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थल की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड भी उपलब्ध हैं. एआई तकनीक बेस्ड ड्रोन सिस्टम एक्टिव है.
खास प्रसाद की तैयारीप्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाले खास प्रसादम भी बहुत खास है. ट्रस्ट ने अतिथियों को देने के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं. प्रसाद के पैकेट में मेवे के लड्डू, रामदाने की चिक्की, गुड़ रेवड़ी, अक्षत और रोली भी होगी. अक्षत और रोली की भी खास पैकिंग की गई है. प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से भगवान विष्णु को प्रिय तुलसी दल भी होगा.
.Tags: Ayodhya ram mandir, CM Yogi, PM Modi, Ram MandirFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 04:51 IST
Source link